भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 1 पारी और 171 रनों से अपने नाम कर लिया इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने श्रीलंका का उन्हीं की धरती पर 3-0 से सूपड़ा साफ कर इतिहास रच दिया. भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 85 साल के इतिहास में विदेशी सरजमीं पर 2 से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार व्हाइटवाश किया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को ट्वीटर पर पूरे क्रिकेट जगत से बधाइयां मिल रही है. सचिन से लेकर हरभजन और क्रिकेट के दुनिया के तमाम दिग्गजों ने टीम इंडिया के इस प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
What a fabulous way to end the test series! A big hug to the entire team for their outstanding performance. Good luck for the ODI series! pic.twitter.com/HaXfI7dPwo
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 14, 2017
What an amazing win! Couldn't have asked for a better way to end the test series. Great going guys. Keep rocking! #Whitewash #INDvSL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 14, 2017
Congratulations @BCCI Played like the number 1 team alright !!!
— Russel Arnold (@RusselArnold69) August 14, 2017
Difficult to judge how much India have gained from this series. Think the blooding of Pandya and the opportunity to Kuldeep will be on top
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 14, 2017
Couldn't have asked for a better start in whites! Cheers to the whole team 🍾💪🏻💪🏻🙂 pic.twitter.com/ifPGs4S5Sz
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 14, 2017
Indian team should now onwards confirm with the opp team that they will atleast play 4 days of test match #INDvSL
— Divya Tamaskar (@BadtameezChokri) August 14, 2017
Sri Lanka have gone from bad to worse this series. Appalling in 3rd Test appalling. Demands heads must roll, but how many?!
— Cricketwallah (@cricketwallah) August 14, 2017
आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के पहली पारी में बनाए गए 487 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 135 रन पर ही ढेर हो गई थी. श्रीलंका फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई. इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन पर समेट कर पारी और 171 रन से जीत दर्ज कर ली.
इससे पहले टीम इंडिया ने शिखर धवन (119) और हार्दिक पंड्या (108) की बड़ी पारियों की मदद से 487 रन बनाए थे. दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने 41 और दिनेश चांडीमल ने 36 रनों की पारी खेली. इस मैच में 108 रन और 1 विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक पंड्या को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. वहीं इस सीरीज में 358 रन बनाने वाले शिखर धवन को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिला.