कोलंबो में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर को वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे 25 वर्षीय शार्दुल ठाकुर मैदान पर अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि मैदान पर पहनी हुई अपनी जर्सी के कारण सुर्खियों का केंद्र बने रहे.
दरअसल, शार्दुल ठाकुर मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे. आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरते थे. सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा नंबर 10 कहा जाता था और यही नहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी कभी 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं उतरा.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद 10 नंबर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं दिया गया था और सचिन के सम्मान में इस नंबर को रिटायर करने की भी मांग की गई थी.
लेकिन जब शार्दुल ठाकुर मैदान पर इसी नंबर की जर्सी पहनकर, तो सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के फैंस तक सभी ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ट्विटर पर सचिन के फैंस को यह पसंद नहीं आया.
कुछ फैंस ने शार्दुल ठाकुर पर 10 नंबर की जर्सी पहनने के लिए नाराजगी जताई तो किसी ने कहा कि सचिन के अलावा किसी और को यह हक नहीं मिलना चाहिए. कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने.
@sachin_rt What a coincidence.. Again ST is in action wearing Jersey#10 this time its Shardul Thakur... All the very best @imShard
— Arth Rao (@arthrao) August 31, 2017
Shardul Thakur is wearing jersey no10. Can't accept it.Ind's no.10 is Sachin.can't even imagine anyone else in that jersey#RetireJerseyNo10
— varunn (@imvarunp) August 31, 2017
Number 10 is legacy of Sachin Tendulkar....#ShardulThakur #BCCI#SRTFOREVER
— shivaraj (@imshivaraj_cm) August 31, 2017
Shame on @BCCI for allowing #ShardulThakur to sport jersey no.10 in IntlODIs,it had to be retire with the master @sachin_rt @RaviShastriOfc
— Neeraj Tiwari (@neerajtiwari600) September 1, 2017
Shardul Thakur taking number 10 Jersey makes absolutely no sense to me. Lmao. #IndvsSL
— RAjat (@Catalan_RajAT) August 31, 2017
Debut wicket for #ShardulThakur !! Just noticed #JerseyNo10 Its just not a no its an emotion 😪 @sachin_rt must be feeling very proud #INDvSL
— Raunak Agarwal (@ImRaunak_18) August 31, 2017