scorecardresearch
 

डेब्यू मैच में सचिन के नंबर की जर्सी पहनकर उतरा यह खिलाड़ी, फैंस ने किया ट्रोल

अपना पहला वनडे मैच खेल रहे 25 वर्षीय शार्दुल ठाकुर मैदान पर अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि मैदान पर पहनी हुई अपनी जर्सी के कारण सुर्खियों का केंद्र बने रहे.

Advertisement
X
सचिन के नंबर की जर्सी पहनकर उतरे शार्दुल ठाकुर
सचिन के नंबर की जर्सी पहनकर उतरे शार्दुल ठाकुर

कोलंबो में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर को वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे 25 वर्षीय शार्दुल ठाकुर मैदान पर अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि मैदान पर पहनी हुई अपनी जर्सी के कारण सुर्खियों का केंद्र बने रहे.

दरअसल, शार्दुल ठाकुर मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे. आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहनकर उतरते थे. सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा नंबर 10 कहा जाता था और यही नहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी कभी 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं उतरा.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद 10 नंबर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं दिया गया था और सचिन के सम्मान में इस नंबर को रिटायर करने की भी मांग की गई थी.

Advertisement

लेकिन जब शार्दुल ठाकुर मैदान पर इसी नंबर की जर्सी पहनकर, तो सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के फैंस तक सभी ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ट्विटर पर सचिन के फैंस को यह पसंद नहीं आया.

कुछ फैंस ने शार्दुल ठाकुर पर 10 नंबर की जर्सी पहनने के लिए नाराजगी जताई तो किसी ने कहा कि सचिन के अलावा किसी और को यह हक नहीं मिलना चाहिए. कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने.

 

 

Advertisement
Advertisement