scorecardresearch
 

ट्राई सीरीजः भारत बनाम इंग्लैंड मैच कमेंट्री

इंग्लैंड ने भारत को तीन विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी

46.5 over इंग्लैंड- 201/7 (46.5 ओवर), वोक्स-4, ब्रॉड- 3
46वां ओवरः शमी को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया, उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर बटलर को आउट कर दिया. OUT, भारत ने जोस बटलर को आउट कर दिया है, मोहम्मद शमी की गेंद पर बाउंड्री जड़ने के चक्कर में बटलर रायुडू को कैच थमा बैठे. उन्होंने 78 गेंद पर 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े. स्टुअर्ट ब्राउड बल्लेबाजी के लिए आए. पहली ही गेंद पर धोनी और शमी ने उनके खिलाफ जोरदार अपील की, कैच की अपील अंपायर ने खारिज की. ओवर की पांचवीं गेंद नोबॉल, फिर ब्रॉड ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर वोक्स ने एक रन और लिया.

47वां ओवरः इंग्लैंड को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत है. जडेजा गेंदबाजी के लिए आए, पहली गेंद पर 1 रन, जीत से 4 रन दूर इंग्लैंड. दूसरी गेंद पर ब्रॉड ने भी एक रन लिया. तीसरी गेंद डॉट, इंग्लैंड को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत. एक रन और इंग्लैंड फाइनल से महज 2 रन दूर है. दो रन और लेकर इंग्लैंड ने भारत को 3 विकेट से हराया. भारत ने 201 रन के लक्ष्य को डिफेंड करने की पूरी कोशिश की लेकिन बटलर और टेलर ने मिलकर टीम इंडिया की मेहनत पर पानी फेर दिया. 1 फरवरी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement

7th wicket मोहम्मद शमी ने बटलर को किया आउट
OUT, भारत ने जोस बटलर को आउट कर दिया है, मोहम्मद शमी की गेंद पर बाउंड्री जड़ने के चक्कर में बटलर रायुडू को कैच थमा बैठे. उन्होंने 78 गेंद पर 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े.

45th over इंग्लैंड- 193/6, बटलर-51, वोक्स-1, अक्षर- 10-1-39-1
41वां ओवरः जडेजा गेंदबाजी के लिए आ गए हैं. पहली चार गेंदों पर इंग्लैंड ने पांच रन बटोरे, पांचवीं गेंद पर मिडऑन मिडविकेट के गैप के बीच टेलर ने शानदार चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर एक रन और. इंग्लैंड को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत.

42वां ओवरः मोहित ने पहली गेंद पर एक रन दिया. दूसरी गेंद पर बटलर ने भी एक रन लिया. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, एक समय 66 रनों तक पांच विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की है. इस ओवर में पांच रन. इंग्लैंड को जीत के लिए 23 रनों की दरकार.

43वां ओवरः उम्मीद की जा रही थी कि दोनी बिन्नी को वापस लेकर आएंगे लेकिन एक बार फिर जडेजा ही गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर टेलर ने दो रन लिए. तीसरी गेंद पर एक रन और इंग्लैंड के खाते में. चौथी गेंद पर बटलर का खूबसबरत रिवर्स स्वीप शॉट और चार रन... इंग्लैंड जीत के और करीब पहुंचा. पांचवीं गेंद और पांच रन... रिवर्स स्वीप से बटलर ने एक रन दौड़कर लिया, रनआउट के चक्कर में डायरेक्ट थ्रो और गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर. आखिरी गेंद पर एक रन और. जडेजा के इस ओवर में 13 रन बने. इंग्लैंड को 10 रनों की जरूरत और है.

Advertisement
44वां ओवरः मोहित शर्मा की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर OUT, भारत को आखिरकार छठी सफलता मिली, लेकिन लगता है अब काफी देर हो चुकी है. मोहित शर्मा की गेंद पर टेलर ने डीप फाइन लेग पर शॉट खेला और बिन्नी ने कैच लपक लिया. 122 गेंद पर 4 चौके की मदद से टेलर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. क्रिस वोक्स क्रीज पर आए. शर्मा का विकेट मेडन ओवर. लेकिन भारत के लिए मैच में वापसी के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं.

45वां ओवरः पटेल के इस ओवर में 2 रन बने, इंग्लैंड को जीत के लिए 8 रनों की दरकार.

 

6th wicket मोहित शर्मा ने जेम्स टेलर को आउट किया
OUT, भारत को आखिरकार छठी सफलता मिली, लेकिन लगता है अब काफी देर हो चुकी है. मोहित शर्मा की गेंद पर टेलर ने डीप फाइन लेग पर शॉट खेला और बिन्नी ने कैच लपक लिया. 122 गेंद पर 4 चौके की मदद से टेलर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली.

40th over इंग्लैंड- 163/5, टेलर-69, बटलर-51, मोहित- 8-0-31-1
36वां ओवरः मोहम्मद शमी को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. शमी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में महज एक रन दिया.

Advertisement

37वां ओवरः पटेल ने इस ओवर में तीन रन खर्चे. इंग्लैंड बिना जल्दबाजी दिखाए लक्ष्य की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 56 रनों की दरकार है.

38वां ओवरः शमी की पहली ही गेंद पर टेलर ने दो रन लिए इसके साथ ही टेलर-बटलर की छठे विकेट की साझेदारी 81 रन हो गई है. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद शमी ने दो गेंद डॉट की. हालांकि इंग्लैंड को डॉट बॉल से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.

39वां ओवरः पटेल एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. टेलर ने पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बनाया तो चौथी गेंद पर स्वीप करके चार रन बटोर लिए. इसके बाद उन्होंने 2 रन और लिए. ऐसा लग रहा है इंग्लैंड अब इस मैच को जल्द खत्म करना चाहता है. इंग्लैंड ने इस ओवर में 6 रन बनाए.

40वां ओवरः मोहित शर्मा ने शमी की जगह गेंदबाजी कमान संभाली. पहली गेंद बैकवर्ड प्वॉइंट पर जडेजा के हाथ में गई कोई रन वहीं. दूसरी गेंद पर बटलर ने मिडऑफ पर शानदार डाइव लगाकर चौका बटोरा. एक चौका और... बटलर ने भी पचासा ठोका. बटलर के करियर का छठा पचासा. दोनों के बीच 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Advertisement

 

35th over इंग्लैंड- 141/5, टेलर-57, बटलर-41, पटेल- 7-1-28-1
31वां ओवरः मोहित शर्मा को धोनी ने फिर से गेंदबाजी की कमान थमाई है. पहली दो गेंद पर दो सिंगल देने के बाद दो गेंद डॉट गईं. ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर ने चौका जड़ा. इन दोनों ने 59 रन की साझेदारी करके भारत को फिर से बैकफुट पर ढकेल दिया है.

32वां ओवरः जडेजा ने इस ओवर में 3 रन दिए. इंग्लैंड का फाइनल में पहुंचना तय लग रहा है. टेलर 48 रन पर पहुंच चुके हैं जबकि बटलर उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं.

33वां ओवरः इन दोनों ने मिलकर भारत के कब्जे से मैच निकाल लिया है. मोहित के इस ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर टेलर ने अपना पचासा पूरा किया, सीरीज में ये टेलर का दूसरा पचासा है. जबकि वनडे करियर की तीसरी. उन्होंने इंग्लैंड को संकट से उबारा और अब जीत की राह पर ले आए हैं. 33वां ओवर खत्म होते ही मैदान पर ड्रिंक्स आ गई हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 70 रनों की दरकार है जबकि उनके खाते में अभी 17 ओवर बचे हैं. वहीं भारत को अब मैच में बने रहने के लिए विकेट चटकाने की दरकार है.

34वां ओवरः ड्रिंक्स के बाद जडेजा पर धोनी का भरोसा बरकरार है. जडेजा ने इस ओवर में 4 रन दिए. इंग्लैंड और जीत के बीच का फासला 4 रन और कम हो गया. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस साझेदारी को तोड़ना ही होगा.

35वां ओवरः पटेल अपना सातवां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर बटलर ने एक रन लिया, दूसरी गेंद पर बिन्नी की मिसफील्डिंग से इंग्लैंड के खाते में दो रन और जुड़ गए. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना तो चौथी गेंद पर एक सिंगल. ओवर की आखिरी दो गेंद पर भी एक एक रन बने. इस ओवर से इंग्लैंड के खाते में 6 रन जुड़े.

Advertisement

 

30th over इंग्लैंड- 119/5, टेलर-45, बटलर-31, जडेजा- 5-0-27-0
26वां ओवरः मोहम्मद शमी एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. उन्होंने इस ओवर में एक वाइड गेंद फेंकी इसके अलावा चार सिंगल दिए. इंग्लैंड की ओर से इन दोनों ने 31 रनों की साझेदारी कर ली है. इंग्लैंड धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.

27वां ओवरः हर रन के साथ टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बटलर और टेलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा के चौथे ओवर की पहली गेंद को बटलर ने चार रनों के लिए खेल दिया है. शानदार कवर ड्राइव, कोहली ने मिसफील्डिंग की और गेंद बाउंड्री के पार. चौथी गेंद पर CATCH DROP... स्लिप में गई गेंद और रैना ने बड़ा मौका गंवा दिया. भारत के लिए यह कैच महंगा साबित हो सकता है. जडेजा काफी निराश इस ओवर से 4 रन और एक कैच ड्रॉप.

28वां ओवरः शमी ने पहली गेंद टेलर को फेंकी एक्स्ट्रा बाउंस, टेलर ने डिफेंसिव शॉट खेला और लेग साइड पर गेंद गई. दोनों बल्लेबाजों ने छोर बदला. बटलर ने अगली गेंद डीप स्क्वायर लेग पर खेली और एक रन इंग्लैंड के खाते में. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर टेलर ने फिर एक रन लिया. दोनों बल्लेबाज आसानी से छोर बदलकर स्कोरकार्ड आगे बढ़ा रहे हैं. इस ओवर से इंग्लैंड के खाते में 5 रन और जुड़े.

Advertisement
29वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव, धोनी ने अक्षर पटेल को गेंद थमा दी है. पहली ही गेंद टेलर के पैड पर धोनी ने अपील भी की लेकिन, बिना दम वाली अपील को अंपायर ने खारिज किया. अगली गेंद पर टेलर ने दो रन लिए, इसके बाद एक बार फिर दोनों बल्लेबाजों की अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट देखने को मिली. एक रन और दो रन लेकर दोनों ने इस ओवर से 5 रन बटोरे.

30वां ओवरः जडेजा के गेंदबाजी छोर में परिवर्तन, टेलर ने पहली गेंद पर एक रन लेकर बटलर को स्ट्राइक दी. दूसरी गेंद पर बटलर का अच्छा शॉट और इंग्लैंड के खाते में जुड़े चार रन. बिन्नी ने डाइव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हो सके. अगली गेंद पर बटलर ने एक रन लिया. इस ओवर से इंग्लैंड के खाते में 8 रन जुड़े.

 

25th over इंग्लैंड- 92/5, टेलर-35, बटलर-15, जडेजा- 3-0-15-0
21वां ओवरः गेंदबाजी में एक और बदलाव. धोनी ने रवींद्र जडेजा को गेंद थमाई है. जडेजा ने अपने ओवर में चार रन खर्चे.

22वां ओवरः बिन्नी एक छोर से गेंदबाजी करना जारी रखते हुए पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. बिन्नी ने एक वाइड गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर इस बार... विकेट नहीं चार रन. बिन्नी ने इस ओवर में 7 रन खर्चे.

23वां ओवरः जडेजा की गेंद पर टेलर और बटलर आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों ने इस ओवर में सिंगल लेकर पांच रन बनाए.

24वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव शमी को बिन्नी की जगह फिर से गेंद थमाई गई है. शमी के इस ओवर में चार रन बने. इंग्लैंड अब आसानी से रन बना रहा है.

25वां ओवरः जडेजा के इस ओवर में 6 रन बने. आखिरी गेंद पर टेलर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी है. इंग्लैंड ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं. इन दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

 

20th over इंग्लैंड- 66/5, टेलर-25, बटलर-0, बिन्नी- 7-0-26-3
16वां ओवरः बिन्नी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर मिडविकेट पर खेलकर टेलर ने एक रन चुराया. ओवर की पांचवीं गेंद पर OUT की जोरदार अपील... लेकिन अंपायर ने नकार दिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से इंग्लैंड के खाते में 1 रन जुड़ा.

17वां ओवरः पटेल के इस ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर ने खूबसूरत स्वीप शॉट खेला और चार रन बटोरे, इंग्लैंड के सिर से थोड़ा प्रेशर कम हुआ इस शॉट के साथ. पटेल के इस ओवर में 6 रन बने.

18वां ओवरः बिन्नी गेंदबाजी के लिए आ गए हैं, यह उनका छठा विकेट है. पहली पांच गेंदों पर उन्होंने 2 रन खर्चे. आखिरी गेंद, OUT, बिन्नी ने दूसरे स्पेल में वापसी करते हुए दूसरा विकेट भी ले लिया है. मोर्गन का घटिया शॉट और गेंद मिड ऑन पर खड़े शिखर धवन के हाथ में. बिन्नी साबित कर रहे हैं कि उनको टीम में क्यों चुना गया है. इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है जबकि स्कोरकार्ड पर उसके आगे 54 रन दर्ज हैं.

19वां ओवरः बल्लेबाजी के लिए रवि बोपारा आ गए हैं. पटेल के इस ओवर की पहली गेंद पर टेलर उनके सामने और उन्होंने 2 रन लिए. फिर एक रन लेकर बोपारा को बल्लेबाजी का मौका दिया उन्होंने एक रन लेकर अपना खाता खोला. ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर ने शानदार चौका जड़ा.

20वां ओवरः बिन्नी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे हैं. भले ही उन्होंने अच्छी शुरुआत न की हो लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की. ओवर की पहली पांच गेंदों से 4 रन खर्चने के बाद उन्होंने इंग्लैंड को एक और झटका दे डाला. OUT, बिन्नी की शानदार गेंदबाजी जारी है. अपने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रवि बोपारा को आउट कर भारत को मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. रवींद्र जडेजा ने प्वॉइंट में आसान सा कैच लपका. इंग्लैंड को 66 रनों पर पांचवां झटका लगा.

 

5th wicket स्टुअर्ट बिन्नी ने रवि बोपारा को पवेलियन भेजा
OUT, बिन्नी की शानदार गेंदबाजी जारी है. अपने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रवि बोपारा को आउट कर भारत को मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. रवींद्र जडेजा ने प्वॉइंट में आसान सा कैच लपका. इंग्लैंड को 66 रनों पर पांचवां झटका लगा.

4th wicket स्टुअर्ट बिन्नी ने मोर्गन को पवेलियन भेजा
OUT, बिन्नी ने दूसरे स्पेल में वापसी करते हुए दूसरा विकेट भी ले लिया है. मोर्गन का घटिया शॉट और गेंद सीधे शिखर धवन के हाथ में. बिन्नी साबित कर रहे हैं कि उनको टीम में क्यों चुना गया है. इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है जबकि स्कोरकार्ड पर उसके आगे 54 रन दर्ज हैं.

15th over इंग्लैंड- 45/3, मोर्गन-0, टेलर-10, पटेल- 3-1-3-1
11वां ओवरः पावरप्ले खत्म होते ही धोनी ने स्पिनर अक्षर पटेल को गेंद थमा दी. पटेल ने अपने पहले ही ओवर में प्रभावित किया और महज 2 रन खर्चे.

12वां ओवरः बिन्नी को धोनी ने फिर से गेंद थमाई. बिन्नी की बेहतर वापसी और उन्होंने रनों पर नियंत्रण बनाते हुए गेंदबाजी की. बिन्नी के ओवर में इंग्लैंड बस 3 रन ही बना सकी.

13वां ओवरः OUT, 13वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने अली को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. लॉन्ग ऑफ से आगे की ओर डाइव लगाते हुए रायुडू ने स्टनिंग कैच लिया. अली ने 34 गेंद पर 1 चौके से 17 रन बनाए. इंग्लैंड को 40 रन पर लगा दूसरा झटका. इसके बाद क्रीज पर रूट आए. पटेल की शानदार गेंदबाजी और उन्होंने विकेट मेडन ओवर फेंका.

14वां ओवरः बिन्नी की पहली गेंद पर रूट ने तीन रन दौड़े. लेकिन बिन्नी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और साथ ही भारत की फील्डिंग भी कसी नजर आ रही है. पांचवीं गेंद पर टेलर ने एक रन लिया और आखिरी गेंद खेलने के लिए रूट क्रीज पर. OUT, बिन्नी ने दूसरे स्पेल में वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की है. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बिन्नी ने रूट को ड्राइव करने के लिए मजबूर किया और उन्होंने बिन्नी को ही कैच थमा दिया. अपनी ही गेंद पर बिन्नी ने रूट को कैच आउट किया. 2 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए रूट. इंग्लैंड को 44 रनों पर तीसरा झटका लगा.

15वां ओवरः इयोन मोर्गन क्रीज पर आ चुके हैं, पटेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर में पटेल ने महज एक रन दिया. इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 45 रन.

 

3rd wicket स्टुअर्ट बिन्नी ने जो रूट को पवेलियन भेजा
OUT, बिन्नी ने दूसरे स्पेल में वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की है. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बिन्नी ने रूट को ड्राइव करने के लिए मजबूर किया और उन्होंने बिन्नी को ही कैच थमा दिया. अपनी ही गेंद पर बिन्नी ने रूट को कैच आउट किया. 2 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए रूट. इंग्लैंड को 44 रनों पर तीसरा झटका लगा.

10th over इंग्लैंड- 35/1, मोईन अली-16, टेलर-5, शमी- 5-0-13-1
छठा ओवरः मोहित का एक और अच्छा ओवर, इस ओवर में उन्होंने महज तीन रन खर्चे. लेकिन भारत को मैच जीतने के लिए विकेट की जरूरत है. नियमित अंतराल पर विकेट लेकर ही भारत इस मैच को जीत सकता है.

सातवां ओवरः शमी का एक और अच्छा ओवर और महज 2 रन दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं, उन्हें भी पता है रनरेट से ज्यादा जरूरी विकेट बचाए रखना है.

आठवां ओवरः मोहित चौथा ओवर फेंकने आ गए हैं, भारत और उन्हें दोनों को एक और विकेट की तलाश है. ओवर से इंग्लैंड को चार रन मिले. आखिरी गेंद पर अली के बल्ले का किनारा लेकर गेंद हवा में लेकिन पहली स्लिप तक पहुंच नहीं सकी. मोहित बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं.

नौवां ओवरः शमी के इस ओवर में अली ने एक चौका जड़ा. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन और भी बनाए.

दसवां ओवरः मोहित का एक और अच्छा ओवर और इंग्लैंड को महज 3 रन बनाने दिए.

 

2nd wicket अक्षर पटेल ने मोईन अली को आउट किया
OUT, 13वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने अली को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. लॉन्ग ऑफ से आगे की ओर डाइव लगाते हुए रायुडू ने स्टनिंग कैच लिया. अली ने 34 गेंद पर 1 चौके से 17 रन बनाए. इंग्लैंड को 40 रन पर लगा दूसरा झटका.

5th over इंग्लैंड- 16/1, मोईन अली-3, टेलर-1, शमी- 1-0-1-0
पहला ओवरः भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और ईयान बेल पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. कप्तान धोनी ने पहले ओवर की जिम्मेदारी स्टुअर्ट बिन्नी को दी है. दो स्लिप के साथ बिन्नी पहला ओवर फेंकने के लिए तैयार हैं. बेल क्रीज पर उनके सामने मौजूद हैं. वाइड से बिन्नी की शुरुआत. इंग्लैंड के खाते में 1 रन जुड़ा. ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड की पारी का पहला चौका... ईयान बेल ने शानदार कवर ड्राइव खेला. इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत.

दूसरा ओवरः मोहित शर्मा दूसरा ओवर फेंकने के लिए आ गए हैं. अली उनके सामने हैं, पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं, मोहित की अच्छी शुरुआत. अली को शॉट खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं मोहित, पांचवीं गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद भी डॉट.

तीसरा ओवरः बिन्नी ने पहले ओवर में 5 रन दिए थे. धोनी ने एकबार फिर उन्हें गेंद थमा दी है, दूसरी ही गेंद पर बेल ने जड़ा कवर में खूबसूरत ड्राइव और ये चार रन... बेल ने इस ओवर में दो रन और लिए, अली ने भी एक रन लिया. बिन्नी जरा भी प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं.

चौथा ओवरः मोहित ने तीन गेंद डॉट फेंकी और चौथी गेंद पर सिंगल चुराया. OUT, इंग्लैंड को चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला झटका लगा, मोहित शर्मा की गेंद इनफॉर्म बल्लेबाज ईयान बेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अंपायर ने बेल को विकेट के सामने पाया और आउट करार दिया. बेल 13 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को पहला झटका 14 रन पर लगा. टेलर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए और आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. भारत के लिए शानदार ओवर.

पांचवां ओवरः OUTगेंदबाजी में बदलाव, धोनी ने बिन्नी को हटाकर शमी को आक्रमण पर लगाया. शमी ने भी अच्छी शुरुआत की और महज एक रन दिया, वो भी वाइड से. अगर शमी एक गेंद पर दिशा नहीं भटके होते तो यह भारतीय पारी का पहला मेडन ओवर होता.

 

1st Wicket ईयान बेल को मोहित शर्मा ने किया आउट
OUT, इंग्लैंड को चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला झटका लगा, मोहित शर्मा की गेंद इनफॉर्म बल्लेबाज ईयान बेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अंपायर ने बेल को विकेट के सामने पाया और आउट करार दिया. बेल 13 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को पहला झटका 14 रन पर लगा.

All out भारत- 200 (48.1 ओवर), मोहित शर्मा-7, वोक्स 9.1-1-47-2
46वां ओवरः स्टुअर्ट ब्रॉड ने 46वां ओवर फेंका. शमी ने इस ओवर में एक चौका जड़ा. भारत के खाते में कुल 7 रन जुड़े. शमी और शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

47वां ओवरः वोक्स को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. शमी ने पहली गेंद छोड़ी. दूसरी गेंद और शमी ने लेग साइड पर जड़ डाला छक्का. शॉर्ट बॉल और गेंद गई छक्के के लिए. खूबसूरत शॉट. अगली गेंद डॉट फिर चौथी गेंद पर चौका... थर्ड मैन पर फाइन शॉट खेलकर शमी ने बटोरे 4 और रन. भारत के लिए यह रन काफी अहम हैं. वाइड गेंद से एक रन और. भारत ने इस ओवर में 13 रन जोड़े. भारत के लिए फिलहाल एक एक रन बहुत अहम है.

48वां ओवरः एंडरसन गेंदबाजी के लिए वापस आए. इस ओवर में शमी ने आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर रनआउट का चांस था लेकिन एंडरसन ने यह मौका गंवा दिया. भारत ने इस ओवर में 9 रन बटोरे. इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 34 रन जोड़ लिए हैं जो कि इस मैच में पहले विकेट के बाद भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है. पहले विकेट के लिए रहाणे और धवन ने 83 रन जोड़े थे.

49वां ओवरःक्रिस वोक्स पारी का सेकेंड लास्ट ओवर फेंकने आ गए हैं. शमी और शर्मा ने अभी तक अच्छे से रन बनाए हैं. पहली गेंद वाइड और इस एक्स्ट्रा रन के साथ भारत का स्कोर 200 पहुंच गया. OUT, ओवर की दूसरी गेंद पर वोक्स ने स्लोअर गेंद फेंकी. शमी के बल्ले के बाहरी किनारे को लेते हुए गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में जा समायी. शमी की अच्छी पारी. भारत का 200 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था. 48.2 ओवर में भारतीय पारी 200 रनों पर सिमट गई. भारत का फाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है. मोहित शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से फिन ने तीन, वोक्स, ब्रॉड और अली ने दो-दो विकेट लिए. एंडरसन ने एक विकेट लिया.

 

 

1th wicket टीम इंडिया 200 रन पर ऑलआउट, शमी 20 रन पर आउट
OUT, टीम इंडिया को मोहम्मद शमी के रूप में आखिरी झटका लगा. भारत 48.1 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शमी ने 18 गेंद पर तीन चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. मोहित शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर पहले विकेट की साझेदारी के बाद आखिरी विकेट की साझेदारी सबसे ज्यादा रनों की रही. इन दोनों ने 35 रन जोड़े.

45th over भारत- 170/9, शमी-5, मोहित शर्मा-0, फिन 10-0-36-3
41वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव और डेथ ओवरों की शुरुआत जेम्स एंडरसन कर रहे हैं. एंडरसन ने भले ही कोई विकेट ना लिया हो अभी तक लेकिन बहुत कसी हुई गेंदबाजी की है. भारत ने इस ओवर में तीन रन बनाए. जडेजा लकी रहे कि पांचवीं गेंद पर बाउंसर पर हुक शॉट खेलने पर भी बाल बाल बच गए. गेंद फील्डर तक नहीं पहुंची.

42वां ओवरः अली को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. उन्होंने भी महज 2 रन दिए.

43वां ओवरः एंडरसन की पहली गेंद धोनी के हेलमेट पर तेजी से लगी. एंडरसन की खतरनाक बाउंसर का धोनी के पास कोई जवाब नहीं, ओवर में दो रन बने और आखिरी गेंद पर धोनी आउट. OUT, टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान एम एस धोनी 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. एंडरसन को मिला पहला विकेट. नीची गेंद और विकेट को हिट करती हुई, अंपायर ने बिना ज्यादा वक्त लगाए आउट दिया.

44वां ओवरः ब्रॉड के ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा आउट, OUT, टीम इंडिया को एक और झटका, रवींद्र जडेजा 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीवन फिन को कैच थमा बैठे. ब्रॉड लेग साइड पर शॉर्ट डिलीवरी की और जडेजा ने फिन को आसान सा कैच थमाया. भारत को आठवां झटका. कप्तान एम एस धोनी 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. एंडरसन को मिला पहला विकेट. नीची गेंद और विकेट को हिट करती हुई, अंपायर ने बिना ज्यादा वक्त लगाए आउट दिया. मोहित शर्मा और अक्षर पटेल अब क्रीज पर बने हुए हैं. 165 रन तक भारत ने 8 विकेट गंवा दिए हैं.

45वां ओवरः फिन के ओवर की दूसरी गेंद पर एक और विकेट. OUT, टीम इंडिया को एक और झटका, स्टीवन फिन की गेंद पर अक्षर पटेल ने ईयान बेल को थमाया कैच. भारत को 165 रन पर लगा 9वां झटका. बेल ने स्लिप में एक और शानदार कैच लपका. शमी ने इस ओवर में चौका जड़ा. 45 ओवर के बाद भारत 9 विकेट पर 170 रन. 83 रन पर 1 विकेट के बाद यह स्कोर भारतीय पारी की व्यथा बताने के लिए काफी है.

 

9th wicket अक्षर पटेल OUT, 5 गेंद पर 1 रन
OUT, टीम इंडिया को एक और झटका, स्टीवन फिन की गेंद पर ईयान बेल को थमाया कैच. भारत को 165 रन पर लगा 9वां झटका. बेल ने स्लिप में एक और शानदार कैच लपका.

8th wicket रवींद्र जडेजा OUT, 9 गेंद पर 5 रन
OUT, टीम इंडिया को एक और झटका, रवींद्र जडेजा 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीवन फिन को कैच थमा बैठे. ब्रॉड लेग साइड पर शॉर्ट डिलीवरी की और जडेजा ने फिन को आसान सा कैच थमाया. भारत को आठवां झटका. कप्तान एम एस धोनी 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. एंडरसन को मिला पहला विकेट. नीची गेंद और विकेट को हिट करती हुई, अंपायर ने बिना ज्यादा वक्त लगाए आउट दिया.

7th wicket धोनी OUT, 32 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 17 रन
OUT, टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान एम एस धोनी 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. एंडरसन को मिला पहला विकेट. नीची गेंद और विकेट को हिट करती हुई, अंपायर ने बिना ज्यादा वक्त लगाए आउट दिया.

40th over भारत- 157/6, धोनी-14, जडेजा-1, फिन 9-0-31-2
36वां ओवरः भारत ने बैटिंग पावरप्ले ले लिया है. भारत को अब तेजी से रन बनाने की जरूरत. गेंदबाजी में भी बदलाव फिन को अटैक पर वापस लाया गया. पहली गेंद पर रहाणे ने एक रन लिया दूसरी गेंद पर धोनी ने एक रन लेकर रहाणे को फिर मौका दिया. OUT, आखिरकार इंग्लैंड को जिस विकेट की तलाश थी, वो उन्हें मिल गया है. स्टीवन फिन गेंदबाजी करने आए और पावरप्ले के पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका दे डाला. रहाणे 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे. बल्लेबाज की ओर आती हुई गेंद, रहाणे संभाल नहीं सके बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में. भारत को 136 रनों पर लगा पांचवां झटका. 101 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए 73 रन. स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजी के लिए आए. आखिरी तीन गेंद पर कोई रन नहीं.

37वां ओवरः वोक्स को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. धोनी ने पहली ही गेंद पर एक रन लिया और बिन्नी को मौका दिया. बिन्नी के पास अच्छा मौका अपनी उपयोगिता दिखाने के लिए. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौका... बिन्नी ने लो फुलटॉस गेंद फेंकी और मिडऑन मिडविकेट के बीच के गैप में गए चार रन. बिन्नी ने चौके के साथ खोला खाता. आखिरी गेंद पर 1 रन और भारत को इस ओवर से मिले 6 रन.

38वां ओवरः फिन बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पावरप्ले के बीच के ओवर में महज एक रन खर्चा. टीम इंडिया के लिए तेजी से रन बनाना बहुत जरूरी. ट्राई सीरीज के फाइनल में खेलने के लिए इससे बेहतर खेलना होगा टीम इंडिया.

39वां ओवरः स्टुअर्ट ब्रॉड के इस ओवर में धोनी दो चौके जड़े. बिन्नी ने एक रन बनाया. भारत के लिए अच्छा ओवर स्कोर 152 रनों तक पहुंचा.

40वां ओवरः OUT, स्टीवन फिन 40वां ओवर फेंकने आए. ओवर की दूसरी गेंद पर ईयान बेल ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका. स्लिप में एक हाथ से खूबसूरत कैच हवा में पूरी डाइव लगाकर बेल ने यह कैच लपका. 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए बिन्नी, एक चौका जड़ा. भारत को 152 रन पर लगा छठा झटका. रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरे, एक रन लेकर कप्तान को बल्लेबाजी का मौका दिया. धोनी अच्छी लय में और जड़ा चौका. पावरप्ले का आखिरी ओवर खत्म. भारत ने 23 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए.

 

6th wicket बिन्नी OUT, 12 गेंद पर 1 चौके की मदद से 7 रन
OUT, स्टीवन फिन 40वां ओवर फेंकने आए. ओवर की दूसरी गेंद पर ईयान बेल ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका. स्लिप में एक हाथ से खूबसूरत कैच हवा में पूरी डाइव लगाकर बेल ने यह कैच लपका. 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए बिन्नी, एक चौका जड़ा. भारत को 152 रन पर लगा छठा झटका.

5th wicket सुरेश रैना OUT, 101 गेंद पर बनाए 73 रन
OUT, आखिरकार इंग्लैंड को जिस विकेट की तलाश थी, वो उन्हें मिल गया है. स्टीवन फिन गेंदबाजी करने आए और पावरप्ले के पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका दे डाला. रहाणे 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे. बल्लेबाज की ओर आती हुई गेंद, रहाणे संभाल नहीं सके बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में. भारत को 136 रनों पर लगा पांचवां झटका. 101 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए 73 रन.

35th over भारत- 134/4, रहाणे-72, धोनी-0, ब्रॉड 7-1-39-1
31वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव, स्टुअर्ट ब्रॉड को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया और रहाणे ने चौके से उनका स्वागत किया. मिड ऑफ पर खेला गया शानदार शॉट. अगली गेंद पर एक रन. रायुडू ने बाकी चार गेंद पर कोई रन नहीं बनाया.

32वां ओवरः अली दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर में भारत ने अपने खाते में 4 रन जोड़े. रहाणे 65 रन पर पहुंच चुके हैं और रायुडू पांच रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 120 रन हो चुका है.

33वां ओवरः ब्रॉड गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद डॉट, तीसरी गेंद पर रायुडू ने जड़ा शानदार चौका. रहाणे के सिर के ऊपर से रायुडू ने खूबसूरत शॉट खेला मिड ऑन पर बाउंड्री लाइन के बाहर गई गेंद. अगली गेंद पर एक रन लेकर रहाणे को मौका. ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने फाइन लेग पर जड़ा पारी का पहला छक्का. CATCH क्राउड में जाकर गिरी बॉल एक दर्शक ने एक हाथ से लपका शानदार कैच. इस ओवर के साथ मैदान पर ड्रिंक्स आ गई हैं.

34वां ओवरः अली दूसरे छोर से गेंदबाजी की बागडोर संभाले हुए हैं. रायुडू ने स्क्वायर लेग पर एक रन लिया अगली गेंद पर रहाणे ने मिडऑन पर खेलकर एक रन लिया. इस ओवर से भारत ने तीन रन बटोरे. स्कोर 134 रनों तक पहुंचा और दोनों के बीच साझेदारी 27 रनों तक.

35वां ओवरः OUT, स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला विकेट. 35वें ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर बटलर ने लपका कैच. भारत को 134 रनों पर लगा चौथा झटका. 17 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए रायुडू. कप्तान एम एस धोनी क्रीज पर रहाणे का साथ देने आ गए हैं. पारी का दूसरा विकेट मेडन ओवर. धोनी ने पांच गेंद पर कोई रन नहीं बनाया.

 

4th wicket अंबाती रायुडू OUT, 17 गेंद पर 1 चौके की मदद से 12 रन
OUT, स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला विकेट. 35वें ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर बटलर ने लपका कैच. भारत को 134 रनों पर लगा चौथा झटका. 17 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए रायुडू.

30th over भारत- 111/3, रहाणे-58, रायुडू-3, अली 7-0-26-2
26वां ओवरः अली के इस ओवर में सिंगल सिंगल करके रहाणे और कोहली ने पांच रन लिए. अली को दोनों खिलाड़ी आसानी से खेल रहे हैं.

27वां ओवरः दूसरे छोर पर फिन गेंदबाजी करते हुए. इस ओवर में दोनों ने महज तीन रन जोड़े. रहाणे ने दो जबकि कोहली के बल्ले से एक रन निकला. भारत को अब रनरेट बढ़ाने की बहुत जरूरत है.

28वां ओवरः OUT, मोईन अली की गेंद पर विराट कोहली ऊंचा शॉट खेलना चाहते थे, गेंद हवा में काफी देर रही और जोए रूट ने कोई गलती किए बिना कैच लपक लिया. बाउंड्री के पास रूट का अच्छा कैच. 28वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए कोहली, 19 गेंद पर 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन. रनरेट बढ़ाने के चक्कर में कोहली आउट हुए. सुरेश रैना को बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया. रायुडू को बल्लेबाजी क्रम में और नीचे उतारा जाएगा. अली के इस ओवर में 2 रन बने.

29वां ओवरः फिन ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए महज एक रन दिया. वो भी आखिरी गेंद पर रहाणे ने लिया. एक बार फिर इंग्लिश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते नजर आ रहे हैं.

30वां ओवरः अली की पहली गेंद पर रहाणे ने एक रन लिया. OUT, मोईन अली की गेंद पर सुरेश रैना ने क्रिस वोक्स को आसान सा कैच थमाया. 5 गेंद पर 1 रन बनाकर रैना आउट. भारत ने 29.2 ओवर में 107 रन पर तीसरा विकेट गंवाया. अंबाती पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. RUNOUT का मौका, लंबी डाइव लगाकर किसी तरह क्रीज के अंदर पहुंचा रायुडू का बल्ला. अगली गेंद पर रायुडू ने तीन रन लेकर खाता खोला. रहाणे ने पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. आखिरी गेंद पर रहाणे ने एक रन लिया.

 

3rd wicket सुरेश रैना OUT, 5 गेंद पर बनाए 1 रन
OUT, मोईन अली की गेंद पर सुरेश रैना ने क्रिस वोक्स को आसान सा कैच थमाया. 5 गेंद पर 1 रन बनाकर रैना आउट. भारत ने 29.2 ओवर में 107 रन पर तीसरा विकेट गंवाया.

2nd wicket विराट कोहली OUT, 19 गेंद पर बनाए 8 रन
OUT, मोईन अली की गेंद पर विराट कोहली ऊंचा शॉट खेलना चाहते थे, गेंद हवा में काफी देर रही और जोए रूट ने कोई गलती किए बिना कैच लपक लिया. बाउंड्री के पास रूट का अच्छा कैच. 28वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए कोहली, 19 गेंद पर 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

25th over भारत- 95/1, रहाणे-50, कोहली-4, वोक्स 7-1-27-1
21वां ओवरः OUT गेंदबाजी में बदलाव. वोक्स 21वां ओवर फेंकने आए, धवन स्ट्राइक पर वोक्स ने आउटसाइड ऑफ गेंद फेंकी, धवन का खराब फुटवर्क खड़े खड़े शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर के हाथ में गई. बटलर ने कोई गलती नहीं की और अच्छा कैच लपका. भारत को 83 रन पर पहला झटका. धवन 65 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं विराट कोहली. वोक्स को संभल कर खेलते हुए कोहली. वोक्स ने फेंका विकेट मेडन ओवर.

22वां ओवरः अली दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. रहाणे ने दूसरी गेंद पर एक रन लेकर कोहली को मौका दिया, कोहली ने 5 गेंद के बाद खाता खोला, एक रन के साथ. रहाणे ने फिर लिया एक रन. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

23वां ओवरः पिछला ओवर विकेट मेडन करने वाले वोक्स फिर गेंदबाजी के लिए आ गए हैं. पहली गेंद डॉट तो दूसरी गेंद पर रहाणे ने दो रन लिए. मैच की पहली वाइड गेंद. रहाणे बाकी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके.

24वां ओवरः अली की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया. अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं, पांचवीं गेंद पर एक रन आखिरी गेंद भी डॉट. कोहली 10 गेंद खेल चुके हैं और महज दो रन बनाए हैं.

25वां ओवरः वोक्स ने एकदम से टीम इंडिया के रनरेट पर भी रोक लगा दी है, पहला विकेट गिरने के बाद रहाणे और कोहली संभल कर खेल रहे हैं, ओवर की दूसरी गेंद कोहली ने सीधे बल्ले से खेला शॉट. वोक्स ने हाथ अड़ाया और उनके दाएं हाथ पर तेज से चोट लगी. फिन और मोर्गन वोक्स के पास गए. वोक्स के उंगली में चोट लगी. मैच भी ओवर के बीच में रोकना पड़ा. मैच शुरू कोहली ने एक रन लिया. रहाणे 49 रन पर और एक रन लेकर 50 रन पूरे किए. रहाणे का 8वां पचासा. इस सीरीज में रहाणे के बल्ले से निकला पहला पचासा. आखिरी गेंद पर कोहली ने एक रन लिया.

 

1st wicket शिखर धवन OUT, 65 गेंद पर चार चौके की मदद से 38 रन
गेंदबाजी में बदलाव. वोक्स 21वां ओवर फेंकने आए, धवन स्ट्राइक पर वोक्स ने आउटसाइड ऑफ गेंद फेंकी, धवन का खराब फुटवर्क खड़े खड़े शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर के हाथ में गई. बटलर ने कोई गलती नहीं की और अच्छा कैच लपका. भारत को 83 रन पर पहला झटका. धवन 65 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए.

20th over भारत- 83/0, रहाणे-43, धवन-38, अली 2-0-9-0
16वां ओवरः ब्रॉड अपना चौथा ओवर फेंकने आ गए हैं. रहाणे ने पहली ही गेंद पर एक रन लिया. इंग्लैंड के कप्तान ने स्लिप फील्डर हटा लिए हैं. अगली गेंद पर धवन ने भी एक रन लिया. रहाणे के बल्ले से एक और सिंगल निकला. अच्छी गेंद कोई रन नहीं, पांचवीं गेंद भी डॉट. आखिरी गेंद पर धवन ने एक रन लिया और भारत का स्कोर 65 रन तक पहुंचा.

17वां ओवरः फिन तीसरा ओवर करने आए. अच्छा ओवर और उन्होंने महज दो रन खर्चे. ड्रिंक्स ब्रेक हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाड़ी इस साझेदारी को तोड़ना चाहते हैं जबकि रहाणे और धवन विकेट पर जमे हुए हैं.

18वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव, मैच में पहली बार स्पिन गेंदबाज को बॉल थमाई गई. मोईन के आते ही लेग स्लिप पर फील्डर तैनात कर दिया गया है. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना. चौथी गेंद पर मिडविकेट की ओर शॉट खेलकर अली ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर लेगबाई से एक रन. अली का अच्छा ओवर.

19वां ओवरः फिन के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने हर गेंद पर एक रन लिया. धवन और रहाणे के सामने अब लय खोते नजर आ रहे हैं इंग्लिश गेंदबाज. धवन भी पूरे विश्वास के साथ खेल रहे हैं. दोनों ने टीम इंडिया को 75 रनों तक पहुंचा दिया है.

20वां ओवरः अपने पहले ओवर में एक रन देने वाले अली की पहली ही गेंद पर रहाणे ने दो रन चुराए. अगली गेंद पर धवन ने एक रन लिया और रहाणे को फिर मौका दिया. एक और सिंगल स्कोरकार्ड दोनों मिलकर बढ़ा रहे हैं. रहाणे के बल्ले से दूसरा चौका. थर्ड मैन एरिया में खेला गया शानदार शॉट. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं भारत 20 ओवर में 83 रन पर पहुंच गया है.

 

15th over भारत- 61/0, रहाणे-29, धवन-31, फिन 2-0-11-0
11वां ओवरः एंडरसन एक छोर से आक्रमण की बागडोर संभाले हुए हैं. यह उनका छठा ओवर है. इंग्लैंड विकेट की तलाश में है. एंडरसन ने इस ओवर में भी बहुत कंजूसी से रन दिए और महज दो रन बने. पहली गेंद पर रहाणे ने सिंगल चुराया तो धवन ने आखिरी गेंद पर रन लेकर स्ट्राइक अगले ओवर के लिए अपने पास रखी.

12वां ओवरः ब्रॉड दूसरा ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर धवन ने एक रन लिया. रहाणे ने अगली गेंद पर दो रन लिए और तीसरी गेंद पर एक रन लेकर भारत का स्कोरकार्ड आगे बढ़ाया. चौथी गेंद ब्रॉड ने धवन को ऑफ स्टंप पर फेंकी. धवन ने आखिरी समय पर बल्ला लगाया, लेग स्टंप मिस करते हुए गेंद गई बाउंड्री के पार. धवन और भारत के खाते में जुड़े चार रन. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं बन सका.

13वां ओवरः गेंदबाजी में एक और बदलाव, एंडरसन की जगह गेंदबाजी के लिए स्टीवन फिन को बुलाया गया है. रहाणे ने पहली गेंद पर फाइन लेग पर खेलकर एक रन लिया. आउटसाइड ऑफ पर फेंकी गई दूसरी गेंद धवन ने कोई रन नहीं लिया. तीसरी गेंद फिर से डॉट. चौथी गेंद पर धवन ने एक रन लिया. पांचवीं गेंद पर रहाणे ने दो रन लिए. रहाणे अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. आखिरी गेंद पर फिन ने कोई रन नहीं दिया. अपने पहले ओवर में फिन ने 4 रन दिए.

14वां ओवरः ब्रॉड की पहली गेंद पर धवन उनके सामने. अच्छी गेंद बाउंस से थोड़ा परेशान हुए धवन कोई रन नहीं. धवन ने दूसरी गेंद डीप कवर खेली और एक रन लिया. रहाणे ने तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. एक रन के साथ भारत के 50 रन पूरे. अगली गेंद डॉट और आखिरी गेंद पर धवन ने शानदार चौका जड़ा. प्वॉइंट और थर्ड मैन के गैप के बीच से धवन ने शॉट खेला, गेंद थोड़ी देर हवा में लेकिन कोई खतरा नहीं.

15वां ओवरः फिन 15वां ओवर फेंकने आए. पहली गेंद पर रहाणे ने एक रन चुराया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. OUT की अपील, अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. आउटसाइड लेग पिच हुई गेंद विकेट से बाहर जा रही थी. धवन के बल्ले से एक और चौका. फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं. पांचवीं गेंद डॉट और आखिरी गेंद पर धवन ने दो रन लिए.

 

10th over भारत- 34/0, रहाणे-20, धवन-13, ब्रॉड 1-0-5-0
छठा ओवरः एंडरसन एक छोर से धवन और रहाणे पर दबाव बनाए हुए हैं. हालांकि वोक्स अभी तक वो दबाव नहीं बना सके हैं. रहाणे ने ओवर की पहली ही गेंद पर 2 रन लिए. दूसरी गेंद पर भी रन लेने की चाहत मिडविकेट पर फ्लिक किया. लेकिन कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर रहाणे एक रन लेने में कामयाब. धवन का शानदार शॉट. मैच का पहला चौका, थर्ड मैन और बैकवर्ड प्वॉइंट फील्डर को बीट करते हुए गेंद गई बाउंड्री के पार. धवन के चेहरे की शिकन इस शॉट के साथ कुछ कम हुई. अगली गेंद पर एक रन और फिर रहाणे ने ओवर का अंत भी रन से ही किया. इस ओवर में भारत के खाते में जुड़े 9 रन.

सातवां ओवरः पहली गेंद पर रहाणे ने लेगबाई से एक रन चुराया. एंडरसन शानदार फॉर्म में लग रहे हैं, लगातार चार गेंदें डॉट फेंकी. धवन भी एंडरसन को संभलकर खेल रहे हैं. आखिरी गेंद आउटसाइड लेग पर और धवन ने एक रन चुरा लिया.

आठवां ओवरः वोक्स को एक बार फिर निशाना बनाना चाहेंगे रहाणे और धवन. पहली गेंद आउटसाइड लेग पर और धवन ने इसे मिडऑन पर खेल दिया, लेकिन कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर एक रन चुराया. रहाणे ने भी एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं लेकिन अच्छी बात की धवन कॉन्फिडेंस के साथ खेल रहे हैं. धवन ने अगली गेंद पर एक रन लिया. आखिरी गेंद पर रहाणे ने भी एक रन चुराया.

नौवां ओवरः एंडरसन की पहली गेंद डॉट. शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी और रहाणे ने लेग साइड पर शॉट खेला. दूसरी गेंद ऑफ स्टंप पर रहाणे ने कलाई के सहारे मिडऑन पर खेलकर दो रन लिए. आउटसाइड ऑफ पर फेंकी गई गेंद, थर्डमैन पर खेलकर रहाणे रन लेना चाहते थे लेकिन गेंद ज्यादा दूर तक गई नहीं. फिर से रहाणे ने अच्छा शॉट खेला भारत के खाते में 2 रन और जुड़े. पांचवीं गेंद पर 1 रन और आखिरी गेंद डॉट.

10वां ओवरः गेंदबाजी में बदलाव, वोक्स की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को थमाई गई गेंद. रहाणे ब्रॉड की पहली गेंद का सामना करने के लिए क्रीज पर मौजूद. ओवर की दूसरी गेंद, ब्रॉड दिशा से भटके और रहाणे ने चूमकर जड़ दिया चौका. वाइड आउटसाइड ऑफ गेंद और रहाणे ने बढ़िया शॉट खेला. रहाणे के बल्ले से इस पारी का निकला यह पहला चौका है. इसके बाद तीन गेंदों पर ब्रॉड ने कोई रन नहीं बनाने दिया. आखिरी गेंद पर रहाणे ने 1 रन चुराया.

 

5th over भारत- 9/0, रहाणे-4, धवन-5, एंडरसन 3-1-2-0
तीसरा ओवरः एंडरसन ने अपने तीसरे ओवर में भी कसी हुई गेंदबाजी की. इस ओवर में धवन ने एक रन लिया बाकी पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बना. एंडरसन गेंदबाजी में शानदार मिश्रण कर रहे हैं. रहाणे और धवन भी उनकी गेंद पर कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं.

चौथा ओवरः वोक्स के इस ओवर की पहली पांच गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल चुराए. रहाणे और धवन की अच्छी रणनीति बाउंड्री नहीं आ रही है तो सिंगल लेकर स्कोरबोर्ड को बढ़ाने की कोशिश. इस ओवर में मिले पांच रन भारत का स्कोर 9 रन तक पहुंचा.

पांचवां ओवरः मैच का पहला मेडन ओवर. एंडरसन ने धवन को इस ओवर में पूरी तरह से बांधे रखा. धवन इस ओवर में एक भी रन नहीं बना सके. एंडरसन की बढ़िया गेंदबाजी का धवन के पास कोई जवाब नहीं.

 

2nd Over भारत- 3/0, रहाणे-2, धवन-1, वोक्स 1-0-2-0
पहली गेंदः क्रिस वोक्स दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए हैं. उनके सामने रहाणे और वोक्स की पहली गेंद पर रहाणे ने सिंगल चुराया. फिर से थर्ड मैन पर खेला गया शॉट.

दूसरी गेंदः धवन इस मैच की पहली गेंद खेल रहे हैं. उनपर इस मैच में रन बनाने का दबाव होगा. आउटसाइड लेग पर फेंकी गई गेंद. लीडिंग एज लगा लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा सकी. कोई रन नहीं.

तीसरी गेंदः ऑफ स्टंप पर फेंकी गई गेंद धवन ने गेंद छोड़ने में भलाई समझी.

चौथी गेंदः रन आउट का मौका. धवन खाता खोलने के लिए परेशान दिख रहे हैं. धवन ने हल्के बल्ले से खेलकर रन चुराना चाहा लेकिन वोक्स ने गेंद लपककर स्टंप पर फेंकनी चाही. लेकिन गेंद स्टंप पर नहीं लगी. धवन लकी रहे.

पांचवीं गेंदः एक और अच्छी गेंद रहाणे के शरीर पर लगी और इस तरह से एक और डॉट बॉल.

छठी गेंदः अच्छी आउटस्विंगर गेंद. रहाणे ने गेंद को जाने दिया. इस ओवर से भारत को मिले दो रन.

 

 

1st Over भारत- 1/0, रहाणे-1, धवन-0, एंडरसन 1-0-1-0
पहली गेंदः अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. रहाणे स्ट्राइकर एंड पर हैं और इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर फेंकने आए हैं जेन्स एंडरसन. पहली ही गेंद शानदार आउटस्विंगर. रहाणे ने गेंद छोड़ने में ही भलाई समझी. पहली गेंद कोई रन नहीं.

दूसरी गेंदः ये गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी गई. एंडरसन अच्छा मिश्रण करते नजर आ रहे हैं. रहाणे ने हल्के हाथों से डिफेंड किया और गेंद लेग साइड पर गई. कोई रन नहीं.

तीसरी गेंदः गुड लेंथ डिलीवरी. रहाणे भी कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं और फिलहाल विकेट पर सेट होने की कोशिश कर रहे हैं. मैच की तीसरी गेंद और कोई रन नहीं.

चौथी गेंदः रहाणे इस गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन फिर छोड़ने में ही भलाई समझी. भारत का खाता अभी तक नहीं खुला है.

पांचवीं गेंदः एक और अच्छी गेंद रहाणे के शरीर पर लगी और इस तरह से एक और डॉट बॉल.

छठी गेंदः भारतीय पारी का पहला रन. एंडरसन थोड़ी दिशा भटके, रहाणे ने थर्ड मैन पर खेलकर अपना भी खाता खोला और टीम इंडिया का भी.

 

 

Playing 11 LIVE IND vs ENG: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता
भारतः शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, एम एस धोनी, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

इंग्लैंडः ईयान बेल, मोईन अली, जेम्स टेलर, जो रूट, इयॉन मोर्गन, रवि बोपारा, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन.

 

Toss result LIVE IND vs ENG: भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता
ट्राई सीरीज के करो या मरो मुकाबला में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत और इंग्लैंड में से जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.

मैच से पहले प्रैक्टिस करते इंग्लैंड के खिलाड़ीः

Advertisement
Advertisement