scorecardresearch
 

होंस होंगे सीए चयन समिति के प्रमुख

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ट्रेवर होंस को चयनसमिति का प्रमुख बनाया है. वहीं पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को चयन समिति में शामिल किया है. यह दोनों नियुक्तियां अंतरिम तौर पर की गई हैं.

Advertisement
X
ट्रेवर होंस
ट्रेवर होंस

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ट्रेवर होंस को चयनसमिति का प्रमुख बनाया है. वहीं पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को चयन समिति में शामिल किया है. यह दोनों नियुक्तियां अंतरिम तौर पर की गई हैं. रोड मार्श के मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने के बाद यह पद खाली था. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार खराब फॉर्म के कारण अपना पद से इस्तीफा दे दिया था.

ट्रेवर होंस चयनसमिति के प्रमुख
होंस, मार्श की अध्यक्षता वाली चयनसमिति का हिस्सा थे. वह 2014 से समिति में शामिल हैं. होंस इससे पहले भी 1993 से 2006 तक चयनसमिति में रह चुके हैं, जिसमें से 10 साल उन्होंने मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम किया था.

चैपल चयन समिति का हिस्सा
चैपल भी दो बार चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं. वह अपने संन्यास के बाद 1984 से 1988 और 2010 से 2011 तक चयनसमिति में थे. सीए के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा, 'यह बेहद जरूरी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का चुनाव करे. ट्रेवर के पास चयनकर्ता के तौर पर काफी अनुभव है. जब तक हम रोड के विकल्प का स्थायी चुनाव नहीं करते वह इस पद पर काम करेंगे.'

Advertisement
Advertisement