scorecardresearch
 

Tom Latham, New Zealand vs Ireland: टॉम लाथम के छक्के ने तोड़ा केबिन का कांच, ब्रॉडकास्टर ने कहा- दिल के साथ खिड़की भी तोड़ रहे, VIDEO

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तीसरा वनडे हाईस्कोरिंग के साथ काफी रोमांचक रहा...

Advertisement
X
Tom Latham (Twitter)
Tom Latham (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने दिया 361 रनों का लक्ष्य
  • दो शतकों के बदौलत आयरलैंड ने 259 रन जड़े

Tom Latham, New Zealand vs Ireland: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को उसी के घर में वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया. दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेला गया तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शतक जमाया.

मगर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने आतिशी छक्का लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लाथम के छक्के ने स्टैंड में बैठे दर्शकों को इधर-उधर भागने पर मजबूर कर दिया. साथ ही बॉल सीधी कैबिन की खिड़की पर लगी और कांच टूट गया.

लाथम के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मैच में कप्तान लाथम ने 26 बॉल पर 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के जड़े. लाथम ने ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन की बॉल पर यह छक्का लगाया था. बॉल बाउंड्री पार गिरते ही टप्पा खाकर स्टैंड में लगी केबिन की खिड़की पर जाकर लगी, जिससे कांच टूट गया.

इस दौरान दर्शक भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. इस पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में न्यूजीलैंड के ब्रॉडकास्टर स्पार्क स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'टॉम लाथम आयरिश दिलों और खिड़कियों को तोड़ रहे हैं.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Spark Sport (@sparknzsport)

हाई स्कोरिंग मैच आयरलैंड के लिए यादगार रहेगा

बता दें कि सीरीज के तीनों डबलिन में खेले गए. आखिरी मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें न्यूजीलैंड सिर्फ एक रन से जीता. तीसरे मैच में 361 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 350 रन बना दिए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में कमजोर टीम माने जाने वाली आयरलैंड भले ही यह मैच हार गई, लेकिन उसके लिए यह मुकाबला काफी यादगार रहेगा.

मैच में न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 126 बॉल पर 115 रनों की पारी खेली. जबकि हेनरी निकोल्स ने 54 बॉल पर 79 रन जड़ दिए. जवाब में आयरलैंड की तरफ से दो शतक लगे. ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 103 बॉल पर 120 रन बनाए. जबकि हैरी टेक्टर ने 106 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली.

 

Advertisement
Advertisement