श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिसारा परेरा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे. सीरीज का आखिरी मैच लाहौर में खेला जाएगा. आपको बता दें कि नियमित कप्तान उपुल थरंगा ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने के लिए मना कर दिया था, जिसके बाद परेरा को कप्तान बनाया गया है.
मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई टीम पहली बार पाकिस्तान वापस जाएगी. इस घटना के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं.
सीरीज के पहले दो मैच अबु धाबी में 26 और 27 अक्तूबर को होंगे जबकि आखिरी मैच 29 अक्तूबर को होगा जिसके लिए टीम पाकिस्तान में 24 घंटे के लिए ही रुकेगी.
श्रीलंका के टी-20 कप्तान उपुल थरंगा के साथ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल, बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और चामरा कपुगेदरा कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के दौरान पाकिस्तान दोरे से हट गए हैं.
लकमल और कपुगेदरा आठ साल पहले उस टीम का हिस्सा थे जिस पर दूसरे टेस्ट के दौरान लाहौर में हमला किया गया था. इस हमले में आठ लोग मारे गए थे और मेहमान टीम के सात खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य घायल हुए थे. परेरा को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई टी-20 टीम:
तिसारा परेरा (कप्तान), दिलशान मुनावीरा, दानुष्का गुणाथिलका, सदीरा समरविक्रमा, अशान प्रियंजन, महेला उदावटे, दासुन शनाका, सचित पथिराना, विकुम संजया, लाहिरू गमागे, सेकुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नांडो, इसुरु उदाना, जेफ्रे वांडरसे और चथुरांगा डि सिल्वा.