scorecardresearch
 

टीम इंडिया में इसलिए नहीं चुने गए युवराज सिंह, जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन हो चुका है और इसके साथ ही लग रहा है कि सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर फुलस्टॉप लग गया है.

Advertisement
X
युवराज सिंह, जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग
युवराज सिंह, जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन हो चुका है और इसके साथ ही लग रहा है कि सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर फुलस्टॉप लग गया है. सेलेक्शन से पहले सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा थी और कहा जा रहा था कि युवी, भज्जी, जहीर और वीरू की टीम में वापसी होगी क्योंकि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को सम्मानजनक विदाई देना चाहता है.

सेलेक्शन कमिटी की बैठक से पहले युवी के नाम की चर्चा तो बहुत रही, लेकिन बैठक के दौरान उनके नाम का जिक्र तक नहीं किया गया. खैर, युवी का आईपीएल के दौरान प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा था और ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में वापसी बहुत मुश्किल नजर आ रही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही.

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल-8 में युवी ने 14 मैच की 13 पारियों में 19.07 के औसत से 248 रन ही बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 पचासे ही निकले. वर्ल्ड कप से पहले भी युवी की टीम में वापसी को लेकर बहुत बातें हुई थीं, लेकिन तब भी सेलेक्शन कमिटी ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया था.

टीम इंडिया में वापसी को बेताब युवी को लगता है अब वापसी की उम्मीद छोड़ ही देनी चाहिए. हालांकि युवी ऐसा फाइटर क्रिकेटर है जिसने कैंसर से लड़कर भी क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी. लेकिन अब उम्र और फॉर्म दोनों ही उनका साथ देते नजर नहीं आ रहे हैं. युवी 33 साल के हो चुके हैं.

Advertisement

वहीं, जहीर की वापसी की उम्मीद करना भी बेवकूफी जैसा है. जहीर ने भले ही आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की हो लेकिन बड़े टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में जमीन आसमान का फर्क है. जहीर 36 साल के हो चुके हैं और फिटनेस उनकी सबसे बड़ी समस्या रही है.

वीरेंद्र सहवाग की भी वापसी का कोई ठोस कारण नहीं था. वीरू भी आईपीएल में बुरी तरह फेल रहे. ऐसे में क्या सिर्फ सम्मानजनक विदाई के लिए इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी जायज होती? अब देखना ये है कि ये दिग्गज खिलाड़ी कब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हैं.

Advertisement
Advertisement