scorecardresearch
 

क्रिस रोजर्स को लगी चोट के बाद नया हेलमेट पहनेंगे कप्तान माइकल क्लार्क

अपने साथी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क आखिरकार नई तरह के हेलमेट का उपयोग करने के लिए तैयार हो गए हैं. इस हेलमेट को फिलिप ह्यूज की मौत के बाद तैयार किया गया है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क

अपने साथी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क आखिरकार नई तरह के हेलमेट का उपयोग करने के लिए तैयार हो गए हैं. इस हेलमेट को फिलिप ह्यूज की मौत के बाद तैयार किया गया है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के सिर में पिछले साल नवंबर में एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान बाउंसर से चोट लग गई थी और जिसके कारण बाद में उनकी मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद हेलमेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी मासुरी ने नई तरह हेलमेट तैयार किया जो अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराता है.

रोजर्स के सिर पर लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद लगी थी और उन्होंने कहा कि नए हेलमेट में स्टेम गार्ड की वजह से वह गंभीर चोट से बच गए. क्लार्क ने कहा, ‘निश्चित तौर पर ह्यूज के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद जैसे ही ये नए हेलमेट आए मैंने सोचा कि मुझे इन्हें आजमाना चाहिए. मैंने पिछले छह महीने इनसे अभ्यस्त होने की कोशिश की.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ह्यूज के साथ जो हुआ वह अब भी मेरे दिमाग में है और फिर बकी (रोजर्स) के सिर पर उसी जगह पर चोट लगती है. तब मैंने अपने पुराने हेलमेट को अलविदा कहने का मन बनाया और तय किया कि अब मैं नए हेलमेट का उपयोग करूंगा.’

Advertisement
Advertisement