scorecardresearch
 

Team India Test Captain: ‘पंत-राहुल अभी तैयार नहीं, इन दो में से ही चुनें कप्तान’, पूर्व सेलेक्टर का बयान

टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में है, लेकिन टेस्ट टीम के नए कप्तान को लेकर मंथन जारी है. पूर्व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने भी अब अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
Virat Kohli, Ravichandran Ashwin (Photo: PTI)
Virat Kohli, Ravichandran Ashwin (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन बनेगा टेस्ट टीम का नया कप्तान?
  • 'रोहित-अश्विन में से किसी एक को मिले जिम्मेदारी'

Team India Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर लगातार मंथन चल रहा है. विराट कोहली के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि अभी रोहित शर्मा या रविचंद्रन अश्विन में से ही किसी एक को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए.

एक अंग्रेज़ी अखबार को दिलीप वेंगसरकर ने बताया कि मौजूदा वक्त में गैप को खत्म करने के लिए रोहित या अश्विन को ही कप्तान बनाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य के कप्तान को तैयार किया जा सके. क्योंकि अभी आपको एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जिसके पास अनुभव है.

दिलीप वेंगसरकर बोले कि ऋषभ पंत, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर को अभी एक साल का वक्त दिया जाना चाहिए और उन्हें तैयार होने दिया जाना चाहिए. ऋषभ पंत ने खुद को साबित जरूर किया है, लेकिन अभी उन्हें अपने शॉट सिलेक्शन पर काम करना होगा.

पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा कि अगर आपको इनमें से किसी को तैयार करना है, तो उसे व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी दी जा सकती है. साथ ही टेस्ट में उप-कप्तान बनाया जा सकता है, ताकि जिम्मेदारी आने से पहले वह स्थिर हो सकें.

रोहित शर्मा रेस में सबसे आगे!

आपको बता दें कि अभी तक रोहित शर्मा का नाम ही रेस में आगे है, क्योंकि वह इस वक्त टी-20, व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान हैं. साथ ही टेस्ट में उप-कप्तान भी हैं, ऐसे में विराट के डिप्टी होने के नाते उनके पाले में ही गेंद गिरती दिखती है.

लेकिन टी-20 वर्ल्डकप, वनडे वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट अगले एक साल में ही होने की वजह से इसमें काफी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में केएल राहुल, जिन्होंने जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तानी की थी उनका नाम भी आ रहा है. हालांकि, बीसीसीआई साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद ही इसपर कोई फैसला ले सकता है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement