टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच काफी लंबे समय से चल रहे बहुचर्चित मतभेदों के बाद मंगलवार को रवि शास्त्री के रूप में भारतीय टीम को अपना नया कोच मिला गया है. पिछले साल कोच पद पर चुने गए अनिल कुंबले को महज एक साल के अंदर सफल कार्यकाल के बावजूद टीम इंडिया के कोच पद से अपना इस्तीफा देना पड़ा. पिछले एक साल में अनिल कुंबले के कोच बनने से लेकर रवि शास्त्री की दोबारा भारतीय टीम के कोच के रूप में वापसी के बीच काफी कुछ हो गया, जिसके बारे में हम आपको बताना चाहते हैं.
आइए एक नजर डालते हैं उन तमाम विवादों पर
1. शास्त्री पर भारी पड़े अनिल कुंबले
पिछले साल 2016 में भारत की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का का टीम डायरेक्टर के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने फिर से टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया. 18 महीने तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री कोच पद की दौड़ में तब तक सबसे आगे थे जब तक इस दौड़ में अनिल कुंबले नहीं शामिल हुए थे. लेकिन कुंबले के आते ही मुकाबला शास्त्री बनाम कुंबले का हो गया और बाजी अखिरकार कुंबले के नाम रही.
2. सौरव गांगुली ने किया शास्त्री को आउट
सलाहकार समिति के सामने कोच पद के लिए जिन आवेदकों का इंटरव्यू हुआ उनमें कुंबले और शास्त्री के अलावा लालचंद राजपूत, प्रवीण आमरे और टॉम मूडी शामिल थे. इन आवेदकों का इंटरव्यू सलाकार समिति में शामिल सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली ने लिया. गांगुली की गैरमौजूदगी में शास्त्री का इंटरव्यू सलहाकार समिति के दो अन्य सदस्यों सचिन और वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई सचिव संजय जगदले के साथ लिया.
शास्त्री और कुंबले के मुद्दे पर सलाहकार समिति एकमत नहीं थी. गांगुली को छोड़कर बाकी सदस्यों को लग रहा था कि 18 महीने तक टीम इंडिया के डायरेक्टर पद पर अच्छा काम करने वाले शास्त्री को कोच पद के लिए न चुनने की मजबूत वजह चाहिए. लेकिन गांगुली हमेशा से अनिल कुंबले के पक्ष में रहे और आखिरकार कुंबले ही टीम इंडिया के नए कोच चुने गए.
3. शास्त्री का गांगुली पर हमला
जब कुंबले ने शास्त्री की जगह ली तो उन्होंने सौरव गांगुली पर अपमान करने का आरोप लगाया. गांगुली उन तीन क्रिकेटरों में से एक थे, जो उनके निकाले जाने की वजह बने. शास्त्री ने आरोप लगाया कि इंटरव्यू के दौरान जब उनकी बारी आई तो वो मौजूद नहीं थे. दूसरी तरफ गांगुली ने शास्त्री की सीएसी को व्यक्तिगत रूप से न मिलने के लिए आलोचना की थी. गांगुली के मुताबिक जिस समय कोच का इंटरव्यू था उस दौरान शास्त्री हांगकांग में छुट्टियां बिता रहे थे.
4. शानदार रहा कुंबले का रिपोर्ट कार्ड
कोच बनते ही अनिल कुंबले की कमान में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज 2-0 से जीती. उसके बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 से जीते. वहीं वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया के कीवियों को 3-2 से मात दी. भारत दौरे पर आई मजबूत इंग्लैंड की टीम को भी भारत ने 4-0 से धूल चटाई साथ ही वनडे और टी20 सीरीज में भी 2-1 से मात दी. अब बारी थी ऑस्ट्रेलिया की उसमें भी कुंबले बेस्ट साबित हुए उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 2-1 से पस्त कर दिया.
5. कुंबले-कोहली विवाद की शुरुआत
विराट कोहली और अनिल कुंबले में मतभेद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से शुरू हुआ. यह विवाद धर्मशाला टेस्ट के दौरान हुआ था. रांची टेस्ट में चोटिल हुए कप्तान विराट कोहली धर्मशाला टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं थे. अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान थे. इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. कोहली इसके खिलाफ थे, वे अमित मिश्रा को खिलाना चाहते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुलदीप यादव को खिलाने और प्लेइंग इलेवन पर फैसला विराट को बिना बताए लिया गया था . इसके अलावा विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेड-ए में शामिल किए जाने से भी खफा थे. जिसके बाद कोहली और कुंबले में दरार पड़ने लगी. इसके अलावा कोच कुंबले टीम इंडिया में अनुशासन को लेकर काफी सख्त थे. कई मौकों पर वह प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को लताड़ भी लगा चुके थे. साथ ही कई दौरों पर वे टीम के खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड, पत्नियों के जाने के भी खिलाफ थे. जिसके बाद दोनों में विवाद और बढ़ गया.
6. बीसीसीआई ने मंगवाए कोच पद के आवेदन
बीसीसीआई ने आईपीएल 10 के दौरान कोच के पद के लिए आवेदन मंगवाए. जिससे अनिल कुंबले को संकेत मिल गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहे उनके मौजूदा कार्यकाल का विस्तार नहीं होगा. बीसीसीआई की इस घोषणा से स्पष्ट हो गया कि आला अधिकारी बतौर कोच कुंबले के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. इसके पीछे कारण यह है कि खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और अपने वेतन में इजाफे के लिए उन्होंने काफी आक्रामक रवैया अपनाया.
7. अनिल कुंबले का इस्तीफा
कोहली से बढ़ते मतभेद और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया. कुंबले के बिना ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई थी. जिसके बाद अनिल कुंबले ने भी ट्वीट करके इसका कारण बताया था, उन्होंने लिखा था कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी थी.
8. रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के हेड कोच
अनिल कुंबले का कोच पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय टीम को अब रवि शास्त्री के रूप में नया कोच मिल गया है. जिस तरह से कुंबले के साथ कोच के रूप में बर्ताव हुआ, उसके बाद साफ तौर पर कोहली को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि टीम एक फिर से एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करेगी.