Team India Playing-11 vs England Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज (1 जुलाई) से पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी.
मगर टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉस के बाद प्लेइंग-11 का ऐलान किया. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव आने के कारण यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. उनकी जगह बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है, जो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
कोरोना से ठीक हुए अश्विन मैच से बाहर
बुमराह ने अपनी प्लेइंग-11 में एक ही स्पिनर को जगह दी है. यह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव होने वाले पहले भारतीय थे. उन्हें इस टेस्ट में जगह नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि शायद वह फिट नहीं हैं. हालांकि अश्विन कोरोना को हराकर प्रैक्टिस में टीम इंडिया से जुड़े थे.
रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?
रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. इनके बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली मोर्चा संभालते दिखाई देंगे. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी मजबूती देंगे.
#TeamIndia Playing XI for the 5th Test Match
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
Live - https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/SdqMqtz1rg
पिछले साल शुरू हुई थी यह टेस्ट सीरीज
बता दें कि यह पांच टेस्ट की सीरीज पिछले साल खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट रद्द हो गया था, जो अब हो रहा है. पिछली बार सीरीज की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में हुई थी. इस बार इस सीरीज का अंत बुमराह की कप्तानी में होगा.
टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).
इंग्लैंड टीम: एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.