टर्बोनेटर ने नाम से मशहूर स्टार ऑफ हरभजन सिंह भले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन कोई टीम इंडिया को लेकर सवाल उठाए यह उन्हें मंजूर नहीं है. हाल ही में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने टीम इंडिया में कोई मुस्लिम खिलाड़ी के नहीं होने पर सवाल उठाए हैं, जिन्हें हरभजन सिंह से मुंह तोड़ जवाब दिया है.
दरअसल, संजीव भट्ट ने मौजूदा टीम इंडिया में मुस्लिम खिलाड़ी के ना होने पर सवाल खड़ा किया है. संजीव भट्ट ने ट्वीट कर कहा , ‘क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?’
क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?
आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट... https://t.co/Nb6ufi71qX
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) October 22, 2017
संजीव भट्ट के इस ट्वीट के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा, कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई. क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत).’
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत) https://t.co/UVvSHaLJdY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 23, 2017
हरभजन सिंह के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी उनकी बात का समर्थन किया और साथ ही पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उनके इस बयान के लिए आड़े हाथों लेते हुए उनके आईपीएस होने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
Aise log ki wajahse hi india main caste religion leker issues hote rehte hain , Jabki Sab Indian Hain wohi sabse bada dharm hain 😊 bhaji pa
— Virat Kohli (@ViratsSena) October 23, 2017
Ab sir Khel Ko chod do apni is hate se. Shami an integral part of test side
— notajournalist (@amitmirror) October 22, 2017
भाई इसे नॉकरी से निकाल दिया है
इसिलए फड़फड़ा रहा है😂
इसकी कोई वैल्यू नही यहाँ गुजरात मे🎯
— पंकज@Dhg (@neeta_pankaj) October 23, 2017
Achha to aap IAS, IPS chhodo. Ek constable hi ban Kar dikha do....
— Ghazal Zafrani (@GhazalZafrani) October 22, 2017
Bhai mai nahi Supreme Court ne decision diya hai..whatever he said was fake ...that's y he was kicked out of IPS
— Old Monk (@kya_ukhadloge) October 23, 2017
Mohammed Shami, for one. Let’s not make this communal. Instead, pls ask if any deserving Muslim has been sidelined. Not that I know of.
— Parvez Balooch (@indianbalooch) October 22, 2017
दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब संजीव भट्ट सुर्खियों में आए हों इससे पहले भी उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए है. इससे पहले आईपीएस संजीव भट्ट ने 2002 में हुए गुजरात दंगों में प्रधानमंत्री (तत्कालीन गुजरात मुख्यमंत्री) नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए थे.