scorecardresearch
 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद टी-20 हुआ रद्द, सीरीज 1-1 से ड्रा

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज को भी जीत के साथ खत्म करना चाहेगी.

Advertisement
X
मैदान सुखाते ग्राउंड स्टाफ
मैदान सुखाते ग्राउंड स्टाफ

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला बिना गेंद फेंके रद्द हो गया.

इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीत था जबकि गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.

इसके अलावा टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज जीतने से चूक गई. अगर ये मैच होता और टीम इंडिया इसे जीत लेती तो 70 साल में ऐसा पहली बार होता, जब वो ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज में हराती.

शुक्रवार को खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच निर्णायक बन गया था, लेकिन बारिश ने सीरीज को बराबरी पर ही रोक दिया. भारी बारिश के कारण मैदान गिला था.

Advertisement

मैदान उस स्थिति में नहीं था जिस पर मैच खेला जा सके. अंपायरों ने दो बार मैदान का जायजा लिया लेकिन मैदान की स्थिति को ठीक नहीं पाया और अंतत: मैच रद्द करने का फैसला लिया गया.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल में देरी होने के कारण अंपायरों ने बीच में तीन बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन मैदानकर्मियों के प्रयासों के बावजूद खेल संभव नहीं हो पाया.

आपको बता दें कि हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज भी बारिश की भविष्यवाणी की थी.

Advertisement
Advertisement