scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसका भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने के कारण भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया. भारत ने आखिरी दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ करवाए लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने के कारण भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया. भारत ने आखिरी दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ करवाए लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आठ पारियों में 692 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने श्रृंखला में 769 रन बनाए और वह अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सिडनी में 145 रन देकर छह विकेट लेने के कारण सात पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क नौ पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अन्य गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और जोश हेजलवुड क्रमश: 38वें और 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement