scorecardresearch
 

Queen Elizabeth II: जब ब्रिटेन की महारानी बनी थीं एलिजाबेथ, तब भारत ने जीता था अपना पहला मैच

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. 96 साल की उम्र में एलिजाबेथ द्वितीय ने दुनिया को अलविदा कहा, उन्होंने करीब सात दशक तक ब्रिटेन पर राज किया. जब उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उस वक्त भारत-इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा था और टीम इंडिया ने उसमें जीत हासिल की थी. यह भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत थी.

Advertisement
X
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (File Pic)
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (File Pic)

एशिया कप में भारतीय टीम गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जब मुकाबला खेल रही थी, तब फैन्स के लिए एक खुशी का पल आया. विराट कोहली ने यहां अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा और फैन्स को खुशी का मौका दिया. लेकिन इसी बीच दुनिया में एक अहम घटना घटी, ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. 

ब्रिटेन के लिए यह काफी दुखभरा वक्त रहा, साथ ही पूरी दुनिया ने भी महारानी को विदाई दी. एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कई मैचों को स्थगित किया गया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ टेस्ट मैच भी एक दिन के लिए टाल दिया गया. 

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की बात करें तो भारतीय क्रिकेट के साथ उनका एक स्पेशल कनेक्शन बनता है. भारत में क्रिकेट लाने वाले अंग्रेज़ ही थे, आज़ादी से पहले जब ब्रिटिश शासन भारत में था तभी टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 

साल 1932 में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जो इंग्लैंड में हुआ था. लेकिन भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत तब नसीब हुई, जिस वक्त ब्रिटेन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन आया. यह वक्त 6 फरवरी, 1952 का था. 


भारत और इंग्लैंड के बीच मद्रास में टेस्ट मैच खेला जा रहा था, यह मैच 6 फरवरी 1952 को शुरू हुआ. ब्रिटेन के महाराजा जॉर्ज षष्ठम का निधन भी इसी दिन हुआ था, ऐसे में अगले दिन का मैच नहीं हो पाया था. जॉर्ज षष्ठम का निधन होते ही ब्रिटेन में क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय का शासन शुरू हो गया था. वैसे महारानी की ताजपोशी जून, 1952 में की गई थी.

मैच फिर से शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने बाद में इस मुकाबले को जीत लिया. भारत ने मद्रास टेस्ट में पारी और 8 रनों से इंग्लैंड को मात दी थी. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए, जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाए. इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 183 पर ऑलआउट हो गया. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली जीत थी. 

6 फरवरी 1952 को एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की महारानी बनी, 8 सितंबर 2022 को जब उनका निधन हुआ तब भारत ने अफगानिस्तान को मात दी. यानी भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 सितंबर 2022 तक जितने भी मैच जीते हैं, वह महारानी के कार्यकाल के दौरान ही जीते हैं, जो यह बताने में काफी है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कार्यकाल कितना बड़ा और व्यापक रहा है. 

Advertisement


अपने लंबे कार्यकाल में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने कई भारतीय क्रिकेटर्स से मुलाकात भी की है, जिसमें विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हाल ही में जब क्रिकेट वर्ल्डकप-2019 इंग्लैंड में खेला गया था, तब बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की थी. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत

कुल टेस्ट- 563, जीत- 168, हार- 174
कुल वनडे- 1011, जीत- 529, हार- 432
कुल टी-20- 179, जीत- 114, हार- 57 

 

Advertisement
Advertisement