टीम इंडिया ने नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 203 रनों की करारी शिकस्त देकर जोरदार वापसी की है. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने इस मैच में कुल 200 रन बनाए.
विराट की कप्तानी में यह भारतीय टीम की 22वीं टेस्ट जीत थी. इस जीत के बाद कोहली की वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उन्हें चीयर करती हुई नजर आईं.
अनुष्का ही नहीं बल्कि उनके साथ अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण और तेज गेंदबाज उमेश यादव की पत्नी तानिया भी टीम इंडिया को चीयर करती हुई नजर आई.
आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. आखिरी दिन बुधवार को रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट 317 के स्कोर पर झटककर पारी समेटी और भारत को सीरीज में पहली जीत दिला दी.
इंग्लैंड को इस स्कोर तक ढेर करने में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए. रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
Top performance by the boys! Amazing game and a great win. ✌️ pic.twitter.com/QXlULwh7PW
— Virat Kohli (@imVkohli) August 22, 2018
भारत ने कप्तान कोहली (103) के 23वें टेस्ट शतक के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 521 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था.
आखिरी दिन भारत की जीत तय लग रही थी. अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन को आउट कर भारत को सीरीज में वापसी करने का मौका दे दिया.
👏👏 Player of the Match goes to #TeamIndia Skipper @imVkohli.#ENGvIND pic.twitter.com/4MTJj87MmY
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
अश्विन की उछाल भरी गेंद एंडरसन के दस्तानों से लग कर हवा में गई और रहाणे ने आसान सा कैच लपककर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया.