scorecardresearch
 

Pakistan Team, T20 World Cup 2024: 'बाबर ने लोगों को बेवकूफ बनाया', भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम में बवाल, भड़का ये क्रिकेटर

पाकिस्तान टीम को यूएसए और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है. शहजाद ने यहां तक कहा कि बाबर ने लोगों को बेवकूफ बनाया है और अपने दोस्तों के साथ मिलकर टीम बनाई है.

Advertisement
X
Pakistan Cricket Team (@Getty Images)
Pakistan Cricket Team (@Getty Images)

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान को पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में हरा दिया था. फिर उसे भारतीय टीम के खिलाफ भी 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान टीम पर अब सुपर-8 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान टीम की हो रही आलोचना

खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है. अब क्रिकेटर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है. शहजाद ने यहां तक कहा कि बाबर ने लोगों को बेवकूफ बनाया है और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर टीम बनाई है.

अहमद शहजाद ने एक टीवी शो में कहा, "जब से बाबर आजम कप्तान हैं, हम बहुत औसत दर्जे की टीमों से हार रहे हैं. माफ करें, इस शब्द का मैंने प्रयोग किया. जिस तरह की प्रगति हो रही थी, ये चीजें निश्चित थीं और किसी दिन ऐसा ही होना था. शहजाद ने भारत के खिलाफ हार के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदार ठहराया.

अहमद शहजाद कहते हैं, 'ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले 4-5 सालों से टीम की देखभाल कर रहे हैं, जो सभी फैसले लेते हैं. तो क्या यह उनका कर्तव्य नहीं था कि वे सुनिश्चित कर सकें कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में 120 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल कर पाए?'

Advertisement

पाकिस्तानी लोगों को भ्रमित किया: शहजाद

शहजाद ने आगे कहा, 'आप (बाबर) बड़ी प्रतियोगिताओं में रन बनाते हैं. आपका औसत 27 का है और स्ट्राइक रेट 112 का है. और आपके 1400 रन हार में आए, जो दुनिया में नंबर तीन पर है. तो ये आंकड़े किस 'किंग' के हैं, मुझे बताएं. मैं इस 'किंग' साथ क्या करूं जो हमें मैच नहीं जिता सकता?'

32 साल के अहमद शहजाद ने कप्तान बाबर पर निशाना साधते हुए कहा, "आपने B, C, D टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके पाकिस्तानी लोगों को भ्रमित किया है और बेवकूफ बनाया है. आपकी सैलरी बढ़ाई गई. पीसीबी ने आपको भुगतान किया, ताकि अपने और क्रिकेट को विकसित कर सकें."

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैचों में 40.91 की औसत से 982 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले. शहजाद के नाम पर 81 वनडे इंटरनेशनल में 32.56 की औसत से 2605 रन दर्ज हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो शहजाद ने 59 मुकाबलों में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement