scorecardresearch
 

T20 World Cup: भारत की हार से निराश हुए क्रिकेट फैन्स, फाइनल मुकाबले के लिए टिकट के प्राइस गिरे

इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ ही भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है. अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा. चूंकि भारतीय टीम अब फाइनल में नहीं खेलने जा रही है, ऐसे में मेलबर्न में होने वाले मुकाबले के लिए टिकट के दाम में काफी गिरावट देखने को मिला है.

Advertisement
X
IND vs ENG
IND vs ENG

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अंग्रेजो के सामने 169 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन उसने 16 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया. इस दौरान एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली. हेल्स ने 86 और बटलर ने 80 रनों की नाबाद पारियां खेलीं.

फाइनल के लिए गिरे टिकट्स के प्राइस

अब इंग्लिश टीम 13 नवंबर (रविवार) को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से सामना करेगी. यह फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. चूंकि भारतीय टीम अब फाइनल में नहीं खेलने जा रही है, ऐसे में इस मुकाबले के लिए टिकट के दाम में काफी गिरावट देखने को मिला है. पहले फाइनल मैच के लिए वयस्कों के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 299 डॉलर (लगभग 24 हजार चार सौ रुपये) थी, जो अब घटकर 225 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपये) तक हो गई है. वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 60 डॉलर पर आ गई है.

ticket price

यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती तो 13 तारीख को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलता. ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड लगभग एक लाख दर्शकों से भरा रहता, लेकिन इंग्लैड-पाकिस्तान के फाइनल होने से इसकी उम्मीद थोड़ी कम लग रही है. अब आईसीसी को भी भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यदि भारत-पाकिस्तान का फाइनल होता तो विज्ञापन कंपनियां, आईसीसी के पार्टनर्स, ब्रॉडकास्टर्स की बंपर कमाई होती.

Advertisement

ऐसे खरीद सकते हैं फाइनल का टिकट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैन्स को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट t20worldcup.com पर जाना होगा. फिर वहां टिकट्स कैटगरी में BY Tickets पर क्लिक करना है. एक बार जब आप पेज खोलेंगे तो वहां कैटगरी दिख जाएगी. अब आप उन मैचों का चयन कर सकते हैं, जिसे आप देखना चाहते हैं.

फैन्स की एकबार फिर टूटी उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भातीय टीम सुपर-12 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम अपने ग्रुप-2 पर टॉप रही थी. ऐसे में फैन्स को पूरी उम्मीद थी कि भारत जरूर इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 15 साल के सूखे को खत्म करेगा. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार ने उम्मीदें तोड़कर रख दी हैं. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.

 

Advertisement
Advertisement