scorecardresearch
 

T20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश और आयरलैंड का मैच भी रद्द

आयरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बांग्लादेश की पारी में आठ ओवर का ही खेल हो सका था कि एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया.

Advertisement
X
मैच के दौरान आसमान में घुमरते बादल
मैच के दौरान आसमान में घुमरते बादल

टी-20 वर्ल्ड के क्वालीफाइंग मुकाबले में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वर्ल्ड कप के पहले दौर में ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश और आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था, जिसके कारण अंपायरों को ओवरों की संख्या 20 से घटा कर 12 करनी पड़ी थी.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बांग्लादेश की पारी में आठ ओवर का ही खेल हो सका था कि एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया.

अंपायरों ने इंतजार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने आठ ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे और शब्बीर रहमान 13 रन पर नाबाद खेल रहे थे. इससे पहले नीदरलैंड्स और ओमान का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.

Advertisement
Advertisement