scorecardresearch
 

Babar Azam, USA vs PAK T20 World Cup 2024: अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम का छलका दर्द, पाकिस्तानी कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा

यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम हताश नजर आए. बाबर आजम ने हार के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
Babar Azam (@Getty Images)
Babar Azam (@Getty Images)

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने पाकिस्तान को हराकर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. 6 जून (गुरुवार) को डलास के  ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जवाब में अमेरिकी टीम ने भी 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जहां अमेरिकी टीम ने जीत हासिल की. यूएसए ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया.

हमारी टीम उन्नीस साबित हुई: बाबर

पाकिस्तान टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम भड़के एवं हताश नजर आए. बाबर आजम ने हार के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ अपने गेंदबाजों को भी जिम्मेदार ठहराया. बाबर ने कहा कि उनकी टीम इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से उन्नीस साबित हुई. बाबर ने ये भी कहा कि उनकी टीम हालात का आकलन करने में नाकाम रही.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, 'हमने बल्लेबाजी के दौरान पहले छह ओवर्स का फायदा नहीं उठाया. विकेट लगातार गिरने से टीम दबाव में आ गई. हम अच्छी पार्टनरशिप नहीं बना सके. हमारे स्पिनर्स भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. अमेरिका को जीत का पूरा श्रेय जाता है जिसने तीनों डिपार्टमेंट में हमसे बेहतर खेला. पिच में थोड़ी नमी थी जिसका हम सही आकलन नहीं कर सके.'

Advertisement

बाबर आजम ने ये भी कहा कि उनकी टीम के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, इसलिए इस स्कोर का बचाव करना चाहिए था. बाबर ने माना कि उनकी टीम की गेंदबाजी को देखते हुए यह स्कोर बेहतर था.

अमेरिकी कप्तान ने कही ये बात

उधर अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि उनकी टीम को यकीन था कि पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के बाद वे मैच जीत लेंगे. उन्होंने कहा, 'टॉस जीतने के बाद हमने जिस तरह पहले छह ओवर्स में गेंदबाजी की और उनके बल्लेबाजों को खामोश रखा, हमें यकीन था कि हम जीत सकते हैं. बस अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. वर्ल्ड कप खेलने का मौका बार बार नहीं मिलता. हम हर एक गेंद पर अच्छा खेलना चाहते थे.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement