scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव ने 360 डिग्री क्रिकेट खेलकर मचाई धूम... फाइनल में एक कैच से पलट दिया गेम

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. सूर्या जैसी बैटिंग करते हैं उससे साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है. सूर्या के पिटारे में स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल जैसे शॉट्स मौजूद हैं.

Advertisement
X
Surayakumar Yadav
Surayakumar Yadav

Suryakumar Yadav Stats T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी छाए रहे. वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला था. हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार ने फॉर्म पकड़ ली.

फाइनल में सूर्या ने लिया धांसू कैच

आईसीसी की टी20 रैंकिग में दूसरे नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने आठ पारियों में 28.42 की औसत से 199 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.37 रहा है. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल दो अर्धशतक जड़े हैं. वह रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 

सूर्यकुमार यादव आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए थे. इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की. बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या सिर्फ 6 रन बना सके, मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर उन्होंने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. फिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 47 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सूर्या सिर्फ 3 रन बना सके, लेकिन आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लेकर उन्होंने मैच का रुख बदल दिया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

सूर्यकुमार यादव जिस तरह की बैटिंग करते हैं उससे साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है. सूर्या को भारत का 'मिस्टर 360' कहना कतई अनुचित नहीं होगा. सूर्या के पिटारे में स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल जैसे शॉट्स मौजूद हैं. सूर्यकुमार बल्ले को थोड़ा ढीला पकड़ने के साथ-साथ अपनी मजबूत कलाई (wrist) का फायदा उठाते हैं.

Suryakumar Yadav scored at a fast clip, England vs India, T20 World Cup semi-final, Providence, Guyana, June 27, 2024

साथ ही उनकी कलाई बल्ले के हैंडल को कैच नहीं करती है. यही कारण है कि उनके लिए गेंद को स्लाइस करना आसान होता है. कलाई के पिछले हिस्से की मदद से ही वह गेंदों को फाइन लेग और लॉन्ग ऑफ दोनों पर खेलने का माद्दा रखते हैं. कभी-कभी तो सूर्या के शॉट्स को देखकर यह भी लगता है कि उन्हें जैसे मालूम था कि बॉल किधर डलने वाली है. सूर्यकुमार यादव बॉल की तेजी का भी खूब फायदा उठाते हैं जिसके चलते वह फाइन लेग, विकेट के पीछे और सीधा शॉट लगा सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव का ऐसा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर 
- न्यूयॉर्क में आयरलैंड के ख‍िलाफ ओपन‍िंग मैच में सूर्या ने सिर्फ 2 रन बनाए
- पाकिस्तान के ख‍िलाफ न्यूयॉर्क में सूर्या 7 ने रन बनाए
- अमेरिका के ख‍िलाफ न्यूयॉर्क में सूर्या ने 50* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली
- अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ भी सूर्या ने 53 रनों की पारी खेली
- बांग्लादेश के ख‍िलाफ सूर्या 6 रन ही बना सके
- ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सूर्यकुमार ने 31 रनों की उपयोगी पारी खेली
- सूर्या ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 47 रन बनाए
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सूर्या ने 3 रन बनाए

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement