आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. इसी कड़ी में 21 जून (शुक्रवार) को ग्रॉस आइलेट के डैरी सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन ही बना सका.
साउथ अफ्रीका की मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह लगातार छठी जीत रही. वहीं सुपर-8 में साउथ अफ्रीका यह दूसरी जीत रही. साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में अपने पहले मैच में यूएसए को हराया था. दूसरी ओर इंग्लैंड की सुपर-8 में यह पहली हार रही. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को पराजित किया था.
The Proteas have clinched a thriller 🤩🇿🇦
— ICC (@ICC) June 21, 2024
A remarkable bowling effort helps South Africa stay unbeaten in the #T20WorldCup 2024 🔥#ENGvSA | 📝: https://t.co/B2JSqzDbSU pic.twitter.com/WORk8Rv3aF
ऐसा रहा मैच का आखिरी ओवर
मैच के आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन बनाने थे. एनरिक नॉर्किया ने उस ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक को एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने एक रन लेकर स्ट्राइक सैम करन को दिया. करन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. अब तीन गेंदों पर 9 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. वहीं पांचवीं गेंद पर करन ने एक रन लिया, जबकि आखिरी गेंद डॉट रहा.
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सात चौके की मदद से 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ओटनील बार्टमैन और एनरिक नॉर्किया को एक-एक विकेट मिला.
डिकॉक ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. डेविड मिलर ने भी चार चौके और दो सिक्स की मदद से 28 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. बाकी के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं मोईन अली और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, ओटनील बार्टमैन.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली.
सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है.