आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (24 जून) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने हरा दिया था.
... आज होगा फाइनल की हार का बदला पूरा
देखा जाए तो अफगानिस्तान ने तो ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला ले लिया है. अब भारत की बारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले साल 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां भारतीय टीम को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
Who will England and South Africa face in the Men's #T20WorldCup 2024 semi-finals?https://t.co/jbd3rmSeKL
— ICC (@ICC) June 24, 2024
भारतीय टीम यदि इस मैच को जीतती है तो वह आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर मैच बारिश से धुलता है तो भी भारत का सेमीफाइनल बर्थ और अपने ग्रुप में टॉप पर रहना कन्फर्म हो जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी कठिन हो जाएगा. ऐसे में यदि अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो जाएगी. यदि बांग्लादेश अफगान टीम को हरा देता है तो तीन टीमों के दो-दो अंक होंगे. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा.

... तो इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया को हराने पर भारतीय टीम ना सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाएगी. साथ ही वह अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी. भारत यदि टॉप पर रहता है तो वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहने पर उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी. हालांकि फिलहाल की स्थिति में भारत के अपने ग्रुप में टॉप पर रहने की ज्यादा संभावना है. ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम का साउथ अफ्रीका से होगा. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-2 में टॉप किया है, वहीं इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा. भारत को अपना सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेलना होगा.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जीत से बदल गए भारत के ग्रुप के समीकरण, अब भी सेमीफाइनल की रेस में चारों टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. वहीं ग्रुप-1 में चारों ही टीमें तकनीकी रूप से अब भी सेमी की रेस में बनी हुई हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाकी मैचों का शेड्यूल
23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
24 जून- वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
(सभी मैचों के समय भारतीय समयानुसार)