New York Pitch T20 World Cup 2024 Controversy: तारीख 5 जून 2024, जगह न्यूयॉर्क का नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम... यहीं भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच खेला. लेकिन न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच (Drop-in-pitch) अब टेंशन बन गई है. आयरलैंड संग मैच में भारतीय टीम को 'अनियमित उछाल' देखना पड़ा. ऐसे में सवाल यह है कि जब आयरलैंड के खिलाफ इस पिच पर यह हाल रहा तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 9 जून के मैच में क्या होगा?
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पहले नसाऊ काउंटी की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच सभी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारतीय दिग्गज इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने न्यूयॉर्क की पिच पर सवाल उठाए हैं. इन दिग्गजों ने कहा वर्ल्ड कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए.
It's a sea of blue in New York! 🌊😍#T20WorldCup | #INDvIRE pic.twitter.com/TwYJEWjMTW
— ICC (@ICC) June 5, 2024
रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में लगी थी. इस कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. ऋषभ पंत को भी बाईं कोहनी में बाउंसर लगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,‘रोहित की चोट गंभीर नहीं है. उन्होंने खुद कहा है कि यह मामूली घाव है. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच तक ठीक हो जाएंगे.’ वहीं आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कन्कशन टेस्ट से गुजरना पड़ा.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार ड्रॉप-इन पिचों को सेमी-ट्रेलर ट्रकों में फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क लाया गया था, जहां उन्हें नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्थापित किया गया. भारत को इस स्टेडियम में दो मैच और खेलने हैं.
𝐁𝐑𝐈𝐋𝐋𝐈𝐀𝐍𝐓 𝐒𝐓𝐀𝐑𝐓 🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) June 5, 2024
Congratulations to Team India for their spectacular win against Ireland in the first 2024 #T20WorldCup match! An impeccable effort by the bowling unit! Special mention to @hardikpandya7 for his fantastic 3-wicket haul and to skipper @ImRo45 for… pic.twitter.com/Mpkhvap6oB
रिपोर्टों के मुताबिक- ICC के अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क के किसी भी मैच को को फ्लोरिडा या टेक्सास में ट्रांसफर करने की कोई आकस्मिक योजना नहीं है, इन दोनों ही जगह पर नैचुरल पिच है.
इरफान ने कहा, खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है न्यूयॉर्क की पिच
भारत की 2007 की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे इरफान पठान ने न्यूयॉर्क की पिच को असुरक्षित बताया है. उन्होंने कहा ,‘हम अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं, लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है. अगर भारत में इस तरह की पिच होती तो लंबे समय तक वहां दोबारा मैच नहीं खेला जाता, यह पिच अच्छी नहीं है. हम वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं, किसी द्विपक्षीय सीरीज की नहीं.’
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,‘अमेरिका में क्रिकेट का आनाअच्छी बात है. लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को इस तरह की पिच पर खिलाना अस्वीकार्य है. आप वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी मेहनत करते हैं और फिर इस तरह की पिच पर खेलना पड़ता है.’
Trying to sell the game in the states is great .. love it .. but for players to have to play on this sub standard surface in New York is unacceptable .. You work so hard to make it to the WC then have to play on this .. #INDvIRE
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 5, 2024
Shocking pitch … #IREvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 5, 2024
विक्रम राठौड़ बोले- हम पिच से कोई दिक्कत नहीं
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौ़ड़ ने कहा कि भारत के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त अनुभव और स्क्लि है. राठौड़ ने कहा,‘हम उसी पर नियंत्रण कर सकते हैं जो हमारे बस में है. यह चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमें ऐसी ही आशा थी क्योंकि हमने यहां अभ्यास मैच खेला था.’ उन्होंने कहा,‘हमें इससे निपटने का तरीका तलाशना होगा. टीम में स्किल की कमी नहीं है और पर्याप्त अनुभव भी है. हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.
क्या भारत पिच को लेकर शिकायत करेगा?
भारतीय टीम प्रबंधन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करने वाला, लेकिन पिच को लेकर नाराजगी जाहिर है. सूत्र ने PTI से कहा ,‘यह ताजा पिच है. इस पर घास है, लेकिन बड़ी-बड़ी दरारें भी हैं. इस तरह की पिच की पहले कुछ अभ्यास मैच होने चाहिए थे. यह टी20 की विकेट नहीं है और चारों पिचें ऐसी ही हैं.’
रोहित भी ड्रॉप इन पिच से नाराज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नसाऊ काउंटी स्टेडियम की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं आए, जिस पर 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बाजू पर चोट लग गई.
उन्होंने कहा ,‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है, मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी, ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था.'
इस मैच की तैयारी के बारे में रोहित ने कहा ,‘मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें, लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है, उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उम्मीद है कि आज की तरह उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगा?
न्यूयॉर्क के इसी स्टेडियम में 9 जून (रविवार) को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी होना है. भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाजों की फौज है ही, पाकिस्तानी टीम के पास भी शानदार फास्ट बॉलर्स हैं. पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा.
ड्रॉप-इन पिचों का कल्चर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रहा है. पहले इस तरह की रेडीमेड पिचों को इसलिए यूज किया जाता था, ताकि क्रिकेट ग्राउंड्स को दूसरे इवेंट्स के लिए भी यूज किया जा सके. इन्हीं मैदानों पर म्यूजिक कॉन्सर्ट, रग्बी और फुटबॉल के मैच भी होते रहे हैं. जब 1970 के दशक में कैरी पैकर ने वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट शुरू की थी, तब इस तरह की ड्रॉप-इन पिचें यूज की गई थीं. सर्दियों के मौसम में ऑस्ट्रेलिया में जिन मैदानों पर फुटबॉल मैच होते हैं, वहां क्रिकेट सीजन में ड्रॉप-इन पिचें यूज की जाती हैं.