scorecardresearch
 

AFG vs BAN T20 World Cup 2024 Highlights: अफगान‍िस्तान ने रचा इत‍िहास, T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, ऑस्ट्रेल‍िया बाहर

AFG vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 25 जून को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टक्कर किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुई. इस मैच को अफगानिस्तान टीम ने 8 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अफगान‍िस्तान की टीम 27 जून को सेमीफाइनल में अब साउथ अफ्रीका से त्र‍िन‍िदाद में भ‍िड़ेगी.

Advertisement
X
राश‍िद खान ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ 4 व‍िकेट झटके (@ICC)
राश‍िद खान ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ 4 व‍िकेट झटके (@ICC)

AFG vs BAN T20 World Cup 2024 Score Highlights: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की रोमांचक टक्कर हुई. दोनों टीमों के बीच यह धांसू मुकाबला किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया. मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 8 रन (DLS मैथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अफगान‍िस्तान अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से त्र‍िन‍िदाद में 27 जून को खेलेगी.  

अफगान‍िस्तान की टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है, उसने अब 2024 में जाकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जो उनका इस फॉर्मेट में फ‍िलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

इस मुकाबले में जीत के लिए बांग्लादेश को 114 (DLS) का लक्ष्य म‍िला था. लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' नवीन उल हक ने हक ने लगातार 2 व‍िकेट लेकर मैच को अफगानी टीम के पाले में कर दिया. नवीन उल हक और राश‍िद खान ने 4-4 व‍िकेट लेकर अफगान‍िस्तान की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई. वहीं बांग्लादेश की ओर से ओपनर बल्लेबाज ल‍िटन दास (54 नॉट आउट) अंत तक नाबाद रहे.      

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

नवीन उल हक का ओवर और आख‍िरी ओवर का रोमांच

बांग्लादेश को आख‍िरी 2 ओवर में जीत के ल‍िए 12 रन चाह‍िए थे, उसके 8 व‍िकेट ग‍िर चुके थे. बांग्लादेश का स्कोर 102/8 था. नवीन उल हक 18वां ओवर करने आए थे. इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन को क्लीन बोल्ड कर द‍िया. इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदें खत्म हो गईं.  

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िए उम्मीदें ऐसे खत्म  

बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 116 रनों का लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल करना था. ऐसे में उनके ल‍िए उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. वहीं अफगान‍िस्तान के ल‍िए इस मैच में जीतना ही काफी था. वहीं इस मैच में अफगान‍िस्तान की जीत से ऑस्ट्रेल‍िया की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बांग्लादेशी की शुरुआत रही बेहद खराब

टारगेट का पीछा करने हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने दूसरे ओवर में ही फजलहक फारूकी की गेंद पर तंजीद हसन का विकेट खो दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. फिर नवीन उल हक ने लगातार गेंदों पर नजमुल हुसैन शंतो (5) और अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (0) को चलता कर दिया.

इसके बाद राश‍िद खान ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट को आउट क‍िया, जो बांग्लादेश के आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे, ज‍िनको राश‍िद खान ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर द‍िया. इसके बाद अपने अगले ओवर में राश‍िद खान ने तौहीद  हृदोय (14) को इब्राह‍िम जादरान के हाथों कैच आउट करवाया. 

राश‍िद खान का मैज‍िक इसके बाद एक बार फिर चला, जब उन्होंने 80 के स्कोर पर लगातार महमूदुल्लाह (6) और र‍िशद खान (0) को आउट कर मैच में अपने चार व‍िकेट पूरे क‍िए. 

Advertisement

इसके बाद गुलबदीन नईब आए, उन्होंने तनजीम हसन (3) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट करवाकर बांग्लादेशी टीम को आठवां झटका द‍िया. आख‍िरी के दो व‍िकेट नवीन उल हक ने ल‍िए. 

अफगान‍िस्तान ने बनाए थे 115 रन 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाए. अफगान टीम की शुरुआत काफी धीमी रही. इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10.4 ओवर्स में 54 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान गुरबाज और जादरान पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके. लेग-स्पिनर रिशद हुसैन ने जादरान को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. ओपनिंग पार्टनरशिप के टूटने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार अंतराल में विकेट खोए. अजमतुल्लाह उमरजई (10), गुलबदीन नायब (4) और मोहम्मद नबी (1) ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया.

रिशद हुसैन ने की धांसू गेंदबाजी

अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं इब्राहिम जादरान ने 1 चौके की मदद से 29 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली. कप्तान राशिद खान ने तीन छक्के की मदद से 10 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को एक-एक सफलता हाथ लगी.

Advertisement

World Cup T20 2024

टी20 विश्व कप की एक पारी में 4 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज

उमर गुल (4/25) और शाहिद अफरीदी (4/19) बनाम स्कॉटलैंड, डरबन, 2007
मुजीब रहमान (5/20) और राशिद खान (4/9) बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
फजलहक फारूकी (4/17) और राशिद खान (4/17) बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024
राशिद खान (4/23) और नवीन-उल-हक (4/26) बनाम बांग्लादेश, किंग्सटाउन, 2024

टी20 विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट (बांग्लादेश)
14- रिशद हुसैन, 2024
11- शाकिब अल हसन, 2021
11- तंजीम हसन साकिब, 2024
10- अल-अमीन हुसैन, 2014
10- शाकिब अल हसन, 2016

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement