scorecardresearch
 

T20 WC 2022 SCO vs WI: ग्राउंड पर खास पर्ची लेकर उतरा ये क्रिकेटर... फिर विंडीज के उड़ाए होश!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो बार की चैम्पियन विंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. स्कॉटलैंड टीम की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वाट भी रहे जिन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मार्क वाट बॉलिंग के दौरान एक पर्ची साथ लेकर आए थे जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
मार्क वाट
मार्क वाट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आागाज हो चुका है. फिलहाल  के शुरुआती दिनों में ही बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले दिन जहां नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से मात दी. वहीं दूसरे दिन दो बार की चैम्पियन विंडीज को स्कॉटलैंड ने 42 रनों से पराजित कर दिया. स्कॉटलैंड टीम की जीत के हीरो स्पिनर मार्क वाट भी रहे जिन्होंने चार ओवर्स में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

मार्क वाट अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बाएं हाथ के बॉलर मार्क वाट बॉलिंग के दौरान एक पर्ची साथ लेकर आए थे. कई लोगों ने सोचा कि वाट डीएलस मेथड से संबंधित पेपर लेकर मैदान पर उतरे हैं क्योंकि बारिश की संभावना काफी अधिक थी. लेकिन बाद में पता चला कि पेपर पर भी कुछ और ही लिखा हुआ था.

मार्क वॉट ने उस पेपर की फोटो अपने ट्विटर पर अपलोड की जिसमें लिखा था, 'स्लॉट में नहीं डालें (Don't bowl slot).खास बात यह है कि उस पर्ची पर लिखे सुझावों को पढ़ने के बाद वॉट ने अगली ही बॉल पर विकेट ले लिया था.' सोशल मीडिया पर यह पर्ची काफी वायरल हो रही है.

ऐसा रहा स्कॉटलैंड-विंडीज का मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 160 रन बनाए. ओपनर जॉर्ज मुंसी ने 53 बॉल पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे. वहीं कैलम मैकलियोड ने 23 और माइकल जोन्स ने 20 रनों का योगदान दिया. विंडीज के लिए तेज गेंदबाजों अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 सफलताएं प्राप्त कीं.

Advertisement

जवाब में 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवरों में 118 रनों पर ही सिमट गई. जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. इनके अलावा काइल मेयर्स (20), ब्रेंडन किंग (17) और एविन लुईस (14) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. मार्क वाट ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं ब्रैड व्हील और माइकल लीस ने दो-दो विकेट लिए.

21 अक्टूबर तक होने हैं क्वालिफाइंग मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन सोलह टीमों में से 8 ने सीधे सुपर12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया था, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड (राउंड-1) जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. यानी कि क्वालिफिकेशन राउंड के बाद केवल 12 टीमें ही बच जाएंगी. क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले 16 से 21 अक्टूबर के दौरान आयोजित होने जा रहे हैं.

क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप-ए में श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं. वहीं ग्रुप-बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को जगह मिली है. इन 8 देशों में से नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने के आधार पर टूर्नामेंट के राउंड-1 के लिए सीधा क्वालिफाई किया है.

 

Advertisement
Advertisement