टी20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है. 16 अक्टूबर से होने जा रहे इस मेगा इवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. वैसे असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा. सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.
टीम इंडिया की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. ऑस्ट्रेलियाई पिचों के मद्देजनर टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहने वाली है. वैसे तो कई जाने-पहचाने बॉलर्स इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में जो तबाही मचा सकते हैं.
हारिस रऊफ: पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी यूनिट के प्रमुख अंग हैं. रऊफ डेथ ओवरों में आसानी यॉर्कर्स मार सकते हैं और शॉर्ट-पिच डिलीवरी से बल्लेबाजों में डर पैदा करने की काबिलियत रखते हैं. रऊफ के लिए ऑस्ट्रेलिया किसी घरेलू कंट्री से कम नहीं है. गौरतलब है कि वह बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. हारिस रऊफ ने अबतक 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 62 विकेट दर्ज हैं. आईसीसी T20 विश्व कप 2022 में शानदार खेल दिखाने को आतुर होंगे.
अर्शदीप सिंह: भारतीय टीम में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर खास निगाहें रहने वाली हैं. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह ने अब तक भारतीय टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. अर्शदीप सिंह में नई गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है, वहीं डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर काफी अचूक होती है. अर्शदीप ने अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.78 की औसत से 19 विकेट चटकाए.

एडम जाम्पा: सीमित ओवर्स के क्रिकेट में एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं. इस लेग-स्पिनर ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 21. 87 की औसत से 77 विकेट लिए हैं. जम्पा एक चतुर गेंदबाज हैं जिनकी तरकश में कई तीर हैं. वह अपनी गुगली के लिए जाने जाते हैं जो तेज गति से आती है और बल्लेबाज के लिए आसानी से भांपना मुश्किल होता है. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ओवर्स में विकेट्स लेने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
रीस टॉप्ली: इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है और वह टी20 टीम के सदस्य बन गए हैं. टॉप्ली ने भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी और फिर पाकिस्तानी जमीं पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. टॉप्ली गेंद को दोनों तरफ से घुमा सकते हैं. उनकी सटीक लेंथ और लाइन के कारण विपक्षी टीम के लिए रन बनाना मुश्किल रहता है. प्रमुख गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में टाप्ली का प्रदर्शन इंग्लिश टीम के लिए काफी मायने रखेगा. टॉप्ली ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट लिए हैं.
ट्रेंट बोल्ट: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने पिछले साल के टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई उस वर्ल्ड कप में बोल्ट 13 विकेट्स के साथ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले फास्ट बॉलर रहे थे. 33 साल के बोल्ट गेंद को दोनों तरफ से तेज गति से स्विंग कराने में सक्षम हैं और नई बॉल से वह किसी भी शीर्ष क्रम को तबाह कर सकते हैं. बोल्ट आगामी वर्ल्ड कप में टिम साउदी के साथ मिलकर कीवी पेस अटैक का नेतृत्व करने जा रहे हैं.