टीम इंडिया को हालिया दिनों में चोटों से दो-चार होना पड़ा है. रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी पहले ही चोटिल थे. अब इस लिस्ट में दीपक हुड्डा का नाम जुड़ गया है. हुड्डा को बैक इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में जोड़ा गया है. 27 साल के दीपक हु्ड्डा की चोट गंभीर बताई गई है, ऐसे में उन्हें एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ सकता है.
दीपक हुड्डा को ऑस्ट्रलियाई धरती पर आयोजित होने जा रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन अब चोटिल होने के चलते उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. दीपक हुड्डा के बाहर होने की स्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को स्क्वॉ़ड में शामिल होने का मौका मिलता है. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जो हुड्डा का विकल्प साबित हो सकते हैं.
1. श्रेयस अय्यर: मिडिल ऑर्डर के बल्लबाज श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय के तौर पर जगह मिली थी. अब यदि दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो श्रेयस उनकी जगह लेने के प्रमुख दावेदार बनकर सामने आ सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से हु्ड्डा के बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर को ही स्क्वॉड में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने लॉडरहिल में खेला था.
2. संजू सैमसन: संजू सैमसन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 20222 के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया. बीसीसीआई के इस फैसले से काफी क्रिकेट फैन्स नाखुश दिखे थे. अब दीपक हुड्डा के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की स्थिति में संजू सैमसन के नाम पर भी विचार हो सकता है. संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं.
3. दीपक चाहर: फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर स्टैंड बाय चुना गया था. दीपक चाहर एशिया कप में भी स्टैंडबाय थे, लेकिन आवेश खान के अस्वस्थ होने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया. चूंकि दीपक चाहर बल्ले से भी कीमती योगदान देने में माहिर हैं ऐसे में वह दीपक हु्ड्डा का विकल्प हो सकते हैं. दीपक चाहर ने चोट से उबरने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
9 अक्टूबर तक हो सकता है बदलाव
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमानुसार सभी टीमों के पास अपने दस्ते में बदलाव करने के लिए 9 अक्टूबर तक का समय है. उसके बाद, उन्हें टीम में बदलाव के लिए आईसीसी की अनुमति लेनी होगी. उदाहरण के लिए अभी कैमरन ग्रीन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का पार्ट नहीं हैं. लेकिन भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें स्क्वॉड में जोड़ा जा सकता है.
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.