scorecardresearch
 

PAK vs NZ T20 WC: जब कीवियों ने की थी पाकिस्तान की जमकर कुटाई, शोएब अख्तर का निकाल दिया था दम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. इतिहास पलटकर देखें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच काफी यादगार मुकाबले हुए हैं. इसी कड़ी में साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा मुकाबला खेला गया था जिसे क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल सकते.

Advertisement
X
रॉस टेलर और शोएब अख्तर
रॉस टेलर और शोएब अख्तर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (9 नवंबर) न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच इस मुकाबले का आयोजन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उसका सामना इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से होगा.

देखा जाए तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच काफी यादगर मुकाबले हो चुके हैं. इसी कड़ी में साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा मुकाबला खेला गया था जिसे क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल सकते. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने ऐसी कुटाई की थी कि पाकिस्तानी गेंदबाज नजर आए थे. बाद में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज भी कीवी गेंदबाजों के आगे बेबस दिखाई पड़े.

क्लिक करें- न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल में पहुंचने के लिए जंग, जानें किसका पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड की रही थी खराब शुरुआत

पल्लेकेल में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 13 ओवर के अंदर ही 55 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. दो विकेट गिरने के बाद रॉस टेलर ओपनर मार्टिन गुप्टिल का साथ देने आए. दोनों कछुए की रफ्तार से पारी को आगे बढ़ाते रहे. जब 29वें ओवर की पांचवीं बॉल पर गुप्टिल (57 रन) आउट हुए तो उस समय न्यूजीलैंड ने सिर्फ 112 रन बनाए थे. कीवी टीम की यह धीमी बैटिंग जारी रही और 44 ओवर तक टीम का स्कोर केवल 188 रन था और वह जेम्स फ्रैंकलिन और स्कॉट स्टायरिस के रूप में दो और विकेट गंवा चुकी थी.

Advertisement

यहां से कोई सोच भी नहीं सकता था कि न्यूजीलैंड की टीम 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन कीवी बल्लेबाजों के इरादे कुछ और थे. 45वें ओवर में शाहिद आफरीदी की गेंदों पर नाथन मैक्कुलम और रॉस टेलर ने मिलकर 14 रन बनाए जिससे टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया. फिर उमर गुल द्वारा फेंके गए ओवर में मैक्कुलम ने एक और छ्क्का लगाया लेकिन अगली आखिरी बॉल पर वह चलते बने. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 46 ओवर के बाद 6 विकेट पर 210 रन हो चुका था. नाथन मैक्कुलम ने भले 19 रन बनाए लेकिन वह आने वाले तूफान का संकेत दे चुके थे.

..फिर अख्तर की हुई जमकर धुनाई

पारी का 47वां ओवर शोएब अख्तर ने फेंका जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अख्तर के उस ओवर में रॉस टेलर ने 3 छक्के और 2 चौके उड़ाए. रॉस टेलर ने इसी बीच रॉस टेलर ने अपना शतक भी पूरा कर लिया था. 28 रनों के उस ओवर ने न्यूजीलैंड के स्कोर को 236 रनों तक पहुंचा दिया. अगला ओवर कप्तान शाहिद आफरीदी ने अब्दुर रहमान जिसमें टेलर और जैकब ओरम ने 15 रन बटोर लिए. यानी कि न्यूजीलैंड का स्कोर 48 ओवर के बाद छह विकेट पर 253 रन हो चुका था.

Advertisement

ross taylor

फिर अब्दुल रज्जाक के ओवर में रॉस टेलर ने तीन छक्के और दो चौके जड़ दिए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 300 रन के करीब पहुंच गई थी. अब्दुल रज्जाक का 30 रनों का यह ओवर वर्ल्ड कप 2011 का सबसे महंगा ओवर था. इसके बाद पारी का 50वां ओवर अब्दुर रहमान ने फेंका जिसमें एक विकेट गिरने के साथ ही कुल 19 रन आए. यानी जो न्यूजीलैंड की टीम 4 ओवर पहले 210 रन पर थी तो वहीं 50 ओवर के बाद सात विकेट पर 302 रन पर बना चुकी थी.

आखिरी चार ओवर में ही बन गए 92 रन

कुल मिलाकर आखिरी 4 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम ने 23 रन प्रति ओवर की औसत से 92 रन बटोरे थे. रॉस टेलर 124 बॉल पर 131 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में रॉस टेलर ने 7 छक्के और 8 चौके लगाए थे. जैकब ओरम ने 9 बॉल का सामना करते हुए 25 रन बनाए थे, जिसमें तीन छ्क्के और एक चौका शामिल थी. पाकिस्तान की ओर से शोएब अख्तर सबसे महंगे बॉलर रहे, जिन्होंने 9 ओवर में कुल 70 रन लुटा डाले.

पाकिस्तान की बल्लेबाज रहे पूरी तरह फेल

303 रनों का स्कोर पाकिस्तान के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 41.4 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई. यानी कि पाकिस्तान को 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यदि अब्दुल रज्जाक (62 रन) और उमर गुल (34*) ने उपयोगी पारी नहीं खेली होती तो पाकिस्तान 150 रन भी नहीं बना पाता.

Advertisement

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने तीन विकेट चटकाए थे. वहीं स्कॉट स्टायरिस, नाथन मैक्कुलम और काइल मिल्स को दो-दो सफलताएं हासिल हुई थीं. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आगे चलकर सेमीफाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा. उस वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर जीता था.

 

Advertisement
Advertisement