scorecardresearch
 

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर संकट के बादल! जानें मेलबर्न के मौसम का ताजा अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मेलबर्न में लगातार बारिश हो रही है जो बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. सुपर-12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है. ऐसी स्थिति में अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा.

Advertisement
X
Melbourne Cricket Ground
Melbourne Cricket Ground

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है. लेकिन फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं वह कुछ सही नहीं लग रहे हैं. टी20 विश्व कप के इस बहुप्रतीक्षित मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे सुपर 12 चरण के इस मुकाबले के ओवरों मे कटौती संभव है.

शुक्रवार की शाम को मेलबर्न में काफी तेज बारिश हुई. यह बारिश शनिवार की सुबह भी जारी रही. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (मैच के दिन) को 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है. इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक होगा. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर बारिश हुई भी तो इस मैदान में उससे निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद है.

मैदान के हाउसफुल होने की संभावना

मैच की सभी टिकट चंद मिनटों में बिक गए थे और मैदान में लगभग 80 से 90 प्रतिशत भारतीय टीम के प्रशंसक मौजूद रहेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 टी20 विश्व कप मैच से पहले भी काफी बारिश हुई थी लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की शानदार ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी प्रणाली) के कारण 18-18 ओवर्स का खेल हुआ था.

Advertisement

आयोजकों को हो सकता है नुकसान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी इस तरह की सुविधाएं मौजूद हैं  और ड्रेनेज सिस्टम शानदार है, लेकिन अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो विक्टोरिया राज्य क्रिकेट संघ को प्रशंसकों को टिकट के पैसे वापस करने होंगे. इस महामुकाबले के लिए विज्ञापन दरों में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई थी. यदि बारिश के कारण मुक़ाबला नहीं होता है तो सारे प्लान धरे के धरे रह जाएंगे.

..अगर मैच नहीं हुआ तो बटेंगे प्वाइंट्स

अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है. ऐसी स्थिति में अगर मैच रद्द होता तो दोनों टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. हालांकि हालांकि दोनों ही टीमें एवं फैन्स ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि मैच धुल जाए.

भारत का पलड़ा रहा है भारी

टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान आपास में 11 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें से 8 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है, जबकि तीन मुकाबले पाकिस्तान ने जीते थे. भारत की जीत में वह मैच भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने बॉलआउट के जरिए जीत हासिल की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement