scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया अपने घर में नहीं बन सकती चैम्पियन, ये आंकड़े दे रहे गवाही!

टी20 वर्ल्ड कप का 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया गया है, लेकिन आंकड़ों कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. दरअसल, अब तक कोई मेजबान टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन भी कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई.

Advertisement
X
AUS Team
AUS Team

टी20 वर्ल्ड कप का 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हो रहा है. पिछले साल की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुछ को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया गया है. इसमें मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शामिल हैं जो अपने खिताब का बचाव करने के लिए आतुर है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 14 नवंबर को दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

वैसे आंकड़ों के हिसाब से एरॉन फिंच की कप्तानी वालीऑस्ट्रेलियाई टीम का अपने घर पर खिताब जीतना असंभव लग रहा है. इतिहास में अब तक कोई मेजबान टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी यानी कि लगातार दो खिताब अब तक किसी टीम ने नहीं जीता है. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने में सफल रहती है तो वह दो-दो रिकॉर्ड बना लेगी.

क्लिक करें- क्या होगा बेस्ट कॉम्बिनेशन? मोहम्मद शमी का खेलना पक्का, लेकिन जोड़ीदार कौन

2007- वर्ल्ड कप का पहला सीजन साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था. एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. मेजबान साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह सुपर-आठ स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

2009- इंग्लिश जमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2009 का आयोजन हुआ था. पिछले बार की उपविजेता पाकिस्तान ने इस सीजन खिताब अपने नाम किया था और उसने फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी. 2007 की चैम्पियन टीम भारत और मेजबान इंग्लैंड तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाए थे.

Advertisement

2010- वेस्टइंडीज ने साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. हालांकि मेजबान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में अपना स्थान तक नहीं बना सकी. 2010 के सत्र का खिताब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था. 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

2012- श्रीलंका की मेजबानी में साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था.अबकी बार वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने मेजबान श्रीलंका को शिकस्त दी थी. 2010 की चैम्पियन टीम इंग्लैंड तो सुपर-8 स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

dd

2014- बांग्लादेश की मेजबानी में हुए 2014 के टी20 विश्व कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को परास्त किया था. मेजबान बांग्लादेश को तो सुपर-10 स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. वहीं, 2012 की चैम्पियन विंडीज को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी.

2016- भारत ने सफलतापूर्वक टी20 विश्वकप की पहली बार मेजबानी की थी. हालांकि मेजबान टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और वह सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हारकर बाहर हो गई. बाद में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता. 2014 की चैम्पियन टीम श्रीलंका सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.

Advertisement

2021- यूएई और ओमान ने मिलकर 2019 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. जहां यूएई वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, वहीं ओमान को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा था. 2016 की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज तो सुपर-12 स्टेज से ही बाहर हो गई थी. खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम विजेता रही.

आंकड़ों से साफ पता चलता है कि वेस्टइंडीज ही ऐसी अकेली टीम है, जिसने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम चैम्पियन बनती है.

 

Advertisement
Advertisement