ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है. पर भारतीय टीम उन्हें मैदान पर उतारने की जल्दबाजी नहीं करेगी. मैच के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि टीम इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगी और उन्हें चोट से उबरकर वापसी करने के लिए पूरा समय देगी.
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हैं बुमराह
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में बुमराह की काफी कमी खली. मेहमान टीम ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से 4 विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अक्षर पटेल को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों ने प्रति ओवर 11 रन से ज्यादा की दर से रन लुटाए.
पीठ की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलने वाले बुमराह को टी20 विश्व कप टीम के अलावा उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
.... थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती हैं: पंड्या
हार्दिक ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं. थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती हैं (गेंदबाजी के बारे में), लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है. ये देश में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत के वहां नहीं होने से काफी फर्क पड़ता है. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाए.’
हार्दिक ने 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाकर भारत को 200 रनों के पार पहुंचाया. वह आईपीएल के बाद से ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि एशिया कप के दबाव वाले मैचों में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे.
अपने बारे में पंड्या ने कुछ ऐसा कहा -
हाल के अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘मुझे हाल ही में बहुत सफलता मिली है, लेकिन मेरे लिए जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि मेरे अच्छे दिनों में भी मैं बेहतर कैसे हो सकता हूं? मेरे पास जिस तरह का करियर ग्राफ है, मैं अपने प्रदर्शन को अधिक तवज्जो नहीं देता, चाहे सफलता मिले या असफलता.’
उन्होंने कहा, ‘आज (मंगलवार की रात) मैच में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा. वे मुझे अगले मैच में निशाना बना सकते हैं और मुझे एक कदम आगे बढ़ने की जरूरत है.’ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए आसान जीत दर्ज की. हार्दिक ने इसका श्रेय विपक्षी बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘कोई ओस नहीं थी. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की आपको उन्हें श्रेय देना होगा. उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला. हम गेंदबाजी में अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए.’
'कोई एक कारण नहीं बता सकते कि हम क्यों हारे'
हार्दिक ने कहा, ‘आप कोई एक कारण नहीं बता सकते कि हम क्यों हारे. यह एक खेल है. यह एक द्विपक्षीय सीरीज है. हमें दो और मैच खेलने हैं और हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’
हार्दिक ने कैमरन ग्रीन की भी प्रशंसा की, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले ही मैच में 30 गेंदों में 61 रन बनाए.
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वह खेले, उनके लिए अच्छा है. हमने बहुत सारे वीडियो देखे हैं, लेकिन यह अपनी योजनाओं को लागू करने के बारे में है. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले और इसका श्रेय दिया जाना चाहिए.’