Surya Kumar Yadav IPL 2024 Update: सूर्यकुमार यादव की IPL 2024 के लिए मुंबई टीम में एंट्री हो गई है. फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम के साथ जुड़ते हुए दिखे. माना जा रहा है कि सूर्या 7 अप्रैल (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से IPL में वापसी कर सकते हैं. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में मुंबई की हालत फुस्स नजर आ रही है. 5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट मे हार की हैट्रिक बना चुकी है. चूंकि दिल्ली के खिलाफ मैच वानखेड़े में होगा, ऐसे में इस बात की संभावना है कि सूर्या घरेलू दर्शकों के बीच वापसी करेंगे. अगर सूर्या 7 अप्रैल को खेलते हैं तो यह हार्दिक पंड्या के लिए बड़ी राहत होगी, जो इस सीजन में अंबानी के मालिकाना हक वाली टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
Jiska humein tha intezaar.. 🤩🤌
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 5, 2024
सूर्या दादा is here, Paltan! 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @surya_14kumar pic.twitter.com/eL98y970Pe
मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें लिखा- जिसका हमें था इंतजार, सूर्या दादा आ चुके हैं. इस वीडियो में वह मर्सिडीज कार से होटल में आते हुए दिख रहे हैं. सूर्या सफेद रंग की टीशर्ट, ब्लू जींस और ब्राउन कलर का चश्मा पहने दिख रहे हैं. सूर्या जिस तरह चलते हुए दिखाई दिए, उससे लग रहा है कि वो एकदम फिट हैं.
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल में हर्निया सर्जरी करवाई थी. इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे थे, लेकिन अब वो फिट हो चुके हैं. सूर्या को लेकर पहले ही अपडेट था कि वह आईपीएल के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे.
वहीं सूर्या सर्जरी के बाद लगातार अपने स्वास्थ्य से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. सूर्या का आईपीएल मैचों में रिकॉर्ड धाकड़ रहा है. उन्होंने 139 मैचों में 3249 रन 32.17 के एवरेज और 143.32 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
तो सूर्या टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे...
सूर्या भारत के टी20 सेट-अप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उनके नाम चार T20I शतक हैं. वह इस फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी संभाली थी. दोनों ही सीरीज भारतीय टीम ने जीती थी. सूर्या ने 60 टी20 मैचों में 171 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 2,141 रन रन बनाए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ज्यादातर संभावनाएं इस बात पर निर्भर करेंगी कि सूर्या कैसा खेलते हैं. सूर्या आखिरी बार साउथ अफ्रीका में खेलते हुए दिखे थे, जहां उन्होंने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.