इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अब अंक तालिका में 19 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई की टीम अब चौथे पायदान पर ही रहेगी. लेकिन इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रचा. इस सीजन में उन्होंने 619 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
इसके साथ ही वो मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 2010 में बनाए गए 618 रनों को पीछे छोड़ते हुए कायम किया. सूर्या ने इस सीजन में कई विस्फोटक पारियां खेलीं, जहां उन्होंने सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि टीम को मुश्किल हालात से निकाल कर जीत की राह पर भी ले गए.
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI Highlights: इंग्लिस-प्रियांश की तूफानी पारी के आगे बेदम हुई मुंबई, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची पंजाब
MI के लिए एक सीजन में सर्वाधिक रन:
1. 619 - सूर्यकुमार यादव (2025)*
2. 618 - सचिन तेंदुलकर (2010)
3. 605 - सूर्यकुमार यादव (2023)
4. 553 - सचिन तेंदुलकर (2011)
5. 540 - लेंडल सिमंस (2015)
6. 538 - रोहित शर्मा (2013)
अब जानें प्लेऑफ का समीकरण
प्लेऑफ के लिए 4 टीमें क्वालिफाई हैं. पहले पायदान पर 19 अंकों के साथ पंजाब किंग्स है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है जिसके 14 मैच में 18 अंक हैं. वहीं, तीसरे पायदान पर आरसीबी है जिसके 13 मैच में 17 अंक हैं. जबकि 14 मैच में मुंबई के 16 अंक हैं. यानी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी 3 टीमों ने अपने 14-14 लीग मैच खेल लिए हैं. केवल आरसीबी का एक मैच बचा है.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह.