टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेशा रैना ने जबर्दस्त शतक के साथ फॉर्म में वापसी की है. यूपी के कप्तान रैना ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली है. जिसमें उनके 7 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. रैना ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया.
From one left hander to another. In the former Captain @SGanguly99’s presence, @ImRaina hits a 49-ball century #BENvUP pic.twitter.com/knqpuixutZ
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 22, 2018
इसके साथ ही रैना सैयद मुश्ताक अली टी-20 में उच्चतम स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ा. उन्मुक्त ने 2013 में 125 रनों की पारी खेली थी.
टी-20 में उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो रैना दूसरे स्थान पर हैं-
1. 127 रन: मुरली विजय (csk) विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स-2010
2. 126 रन: सुरेश रैना (यूपी) विरुद्ध बंगाल-2018
3. 125 रन: उन्मुक्त चंद (दिल्ली) विरुद्ध गुजरात-2013
4. 122 रन: वीरेंद्र सहवाग (किंग्स इलेवन पंजाब) विरुद्ध csk-2014
इस साल IPL से पहले ही ऋषभ पंत ने डेयरडेविल्स में भरा दम, वीरू के क्लब में हुए शामिल
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सुपरलीग ग्रुप बी मुकाबले में यूपी ने रैना के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 235/3 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में बंगाल की टीम 160 रनों पर सिमट गई. आईपीएल से पहले रैना के बल्ले की खामोशी टूटी है. उन्हें उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
टी-20 में रैना का यह चौथा शतक है. टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें, तो रैना ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की है. रैना से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा 4-4 शतक बना चुके हैं.
टी-20 में सर्वाधिक शतक वाले भारतीय
4 - विराट कोहली
4 - रोहित शर्मा
4 - सुरेश रैना
सुरेश रैना ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टी-20 में अपने 7000 रन पूरे कर लिये. वे विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
सुरैश रैना FACTS
-टी-20 वर्ल्ड कप में शतक
-आईपीएल में शतक
-चैंपियंस लीग टी-20 में शतक
-मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में शतक