आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो दिग्गज बल्लेबाजों केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने अपनी बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी है.
ये दोनों बल्लेबाज इंस्टाग्राम पर बात कर रहे थे. वॉर्नर ने विलियमसन से पूछा कि उनकी नजर में बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो न्यूजीलैंड के कप्तान ने विराट और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम लिया.
ये भी पढ़ें- दोबारा कब शुरू कराया जाए क्रिकेट..? युवराज सिंह ने दिया ये जवाब
विराट और एबी में बेस्ट कौन
विलियमसन ने कहा, 'किसी एक का नाम लेना मुश्किल है. डिविलियर्स हैं. मैं जानता हूं कि वह सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन वो शानदार खिलाड़ी हैं. वह हमारे समय के खिलाड़ियों में हैं, लेकिन और कई अच्छे खिलाड़ी हैं.'
Safe to say Kane Williamson has been mentioned on #WarnersCorner before 😁
Watch the man live today at 4 pm in conversation with @davidwarner31.#OrangeArmy #SRH pic.twitter.com/2Vy5PY5gA5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 25, 2020Advertisement
कीवी बल्लेबाज ने कहा, 'कोहली सभी प्रारूपों में खेलते हैं. उनमें आगे निकलने की भूख है. उनको खेलता देखना और उनके खिलाफ खेलना, इससे काफी कुछ सीखा है. उन्होंने पैमाने काफी ऊंचे कर दिए हैं.'
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: कोहली-डिविलियर्स का ऐलान- IPL के ऐतिहासिक बल्ले को करेंगे नीलाम
कोहली के नाम 70 शतक
वार्नर ने कहा, 'मैं स्टीव स्मिथ और विराट को चुनूंगा.' बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 56.15 की औसत से 21,901 रन बनाए हैं, जिसमें 70 शतक और 104 अर्धशतक शामिल हैं.
गौरतलब है कि वॉर्नर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी मिली थी. आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
वॉर्नर ने बनाया बेटी का टिकटॉक अकाउंट
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल समय में अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं. वॉर्नर अपने नए नए वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन भी करते हैं. डेविड वॉर्नर ने हाल ही में 5 साल की बेटी के कहने पर टिकटॉक अकाउंट बनाया है और वो मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.