scorecardresearch
 

Sri Lanka vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

Sri Lanka (SL) vs South Africa (SA), ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 35वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया.

Advertisement
X
Sri Lanka (SL) vs South Africa (SA), ICC World Cup 2019
Sri Lanka (SL) vs South Africa (SA), ICC World Cup 2019

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 35वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 203 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 96 रन बनाए. हाशिम अमला ने नाबाद 80 रनों का योगदान दिया.

डरहम के रिवर साइड स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. हाशिम अमला (73) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (84) क्रीज पर हैं. टीम ने 34.3 ओवरों में 186/1 बनाए हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. क्विंटन डी कॉक के रूप में टीम ने पहला विकेट खोया. हाशिम अमला (43) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (19) क्रीज पर हैं. टीम ने 16 ओवरों में 81/1 बनाए हैं.

डरहम के रिवर साइड स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा (30), अविष्का फर्नांडो (30), कुशल मेंडिस (23), धनंजय डी सिल्वा (24) और थिसारा परेरा (21) ने पारी खेली. वहीं, दक्षिण अफ्रीक के लिए क्रिस मॉरिस और प्रीटोरियस ने तीन-तीन, रबाडा ने दो, ड्यूमिनी और फेहुलक्वायोने एक-एक विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 7वां झटका दे दिया है. जीवन मेंडिस 18 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. टीम ने 41 ओवरों में 167/7 बनाए हैं.

डरहम के रिवरसाइड स्टेडियम में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी हैं.छठे विकेट के रूप मेंधनंजय डी सिल्वा (24) आउट हुए. टीम ने 37 ओवरों में 136/6 बनाए हैं.

Advertisement

श्रीलंकाई टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. चौथे विकेट के रूप में एंजेलो मैथ्यूज आउट हुए. उन्हें क्रिस मॉरिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 23.2 ओवरों में 104/4 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 का 35वां मुकाबला रिवर साइड स्टेडियम में आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. टीम ने 14 ओवरों में 77/3 बनाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने 8वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. अविष्का (26) और कुशल परेरा (23) क्रीज पर हैं. टीम ने 9 ओवरों में 57/1 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 का 35वां मुकाबला रिवर साइड स्टेडियम में आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 7 ओवरों में 46 रन बना लिए हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप-2019 का 35वां मुकाबला रिवर साइड स्टेडियम में आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. मैच की पहली बॉल पर कैगिसो रबाडा ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को चलता किया. टीम ने 2 ओवरों में 14/1 बनाए हैं.

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 35वां मुकाबला रिवर साइड स्टेडियम में आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि श्रीलंका ने एक. वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी.

1996 की विजेता इस समय अंकतालिका में 7वें स्थान पर है. उसके हिस्से दो जीत हैं और दो मैच उसके ऐसे रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे. इस मैच में अगर वह दक्षिण अफ्रीका को मात दे देती है तो 2 अंक लेकर 5वें स्थान पर पहुंच जाएगी.

इसके लिए श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे, जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था. इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था. इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था. एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Advertisement

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सम्मान बचाने के अलावा कुछ और नहीं बचा है. 1992 में इस टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में कदम रखा था और मौजूदा प्रदर्शन उसका वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है. उसे सात मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम इस समय अंकतालिका में 9वें स्थान पर है.

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडिन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा,  इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement