scorecardresearch
 

SA vs NED World Cup Score: वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर, नींदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर रोका विजय रथ

South Africa vs Netherlands, World Cup 2023 Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मंगलवार को धर्मशाला के मैदान पर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को रौंद दिया. यह इस वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर है.

Advertisement
X
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया. (Getty)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया. (Getty)

SA vs NED World Cup Live Score: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन दिन के अंदर दो बड़े उलटफेर हुए हैं. 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से रौंदा था. अब मंगलवार (17 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से धूल चटा दी है.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में नीदरलैंड्स की यह तीसरी जीत है. उसने पहले नामिबिया (2003) और स्कॉटलैंड (2007) को हराया है. अब इस टीम ने अफ्रीकी टीम को भी करारी शिकस्त दी है. नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले, जिसमें से 3 जीते हैं.

नीदरलैंड्स ने रोका अफ्रीकी टीम का विजय रथ

मौजूदा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की 3 मैचों में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए दोनों मुकाबलों में हार मिली है. वहीं, इस हार के साथ साउथ अफ्रीकी टीम का विजय रथ रुक गया है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी.

बता दें कि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. इस कारण मैच को 43-43 ओवरों का किया गया. इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 246 रनों का टारगेट रखा. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई.

Advertisement

अफ्रीका के लिए कोई प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल सका

अफ्रीकी टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम के लिए डेविड मिलर ने 43, केशव महाराज ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 रन बनाए. जबकि नीदरलैंड्स के लिए सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए. जबकि पेसर पॉल वैन मीकेरेन, बास डी लीडे और लेफ्ट-आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट झटके.

क्ल‍िक करें: साउथ अफ्रीका के दुश्मन बने 'अपने', नीदरलैंड्स के इन 3 ख‍िलाड़ि‍यों ने किया पुराने देश का बेड़ा गर्क

साउथ अफ्रीका इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप में कई बार उलटफेर का शिकार हुई है. 1999 में जिम्बाब्वे, 2007 और 2019 में बांग्लादेश ने हराया था. पिछले साल यानी 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स के हाथों साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी थी. अब वनडे वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स ने करारी शिकस्त दी है.

साउथ अफ्रीका की पारी के हाइलाइट्स

पहला व‍िकेट: क्विंटन डिकॉक (20), विकेट- एकरमैन (36/1)
दूसरा व‍िकेट: टेम्बा बावुमा (16), विकेट- वैन डेर मेरवे (39/2)
तीसरा व‍िकेट: एडेन मार्करम (1), विकेट- वैन मीकेरेन (42/3)
चौथा व‍िकेट: रासी वान डेर डुसेन (4), विकेट- वैन डेर मेरवे (44/4)
5वां व‍िकेट: हेनरिक क्लासेन (28), विकेट- वैन बीक (89/5)
छठा व‍िकेट: मार्को जानसेन (9), विकेट- वैन मीकेरेन (109/6)
7वां व‍िकेट: डेविड मिलर (43), विकेट- वैन बीक (145/7)
8वां व‍िकेट: जेराल्ड कोएट्जी (22), विकेट- डी लीड (147/8)
9वां व‍िकेट: कगिसो रबाडा (9), विकेट- डी लीड (166/9)
10वां व‍िकेट: केशव महाराज (40), विकेट- वैन बीक (207/10)

Advertisement

एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी, जड़ी धांसू फिफ्टी

मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 69 गेंदों पर 78 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 10 चौके जमाए. इसके अलावा रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 29 रन बनाए.

रूलोफ और एडवर्ड्स ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी की. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट झटके. स्पिनर केशव महाराज और पेसर जेराल्ड कोएट्जी को 1-1 विकेट मिला.

नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स 

नीदरलैंड्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की.  विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड ने शुरुआती पांच ओवर्स में मिलकर 21 रन जोड़ ल‍िए थे. लेकिन 22 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने विक्रमजीत स‍िंंह (2) को चलता कर द‍िया.

रबाडा की इस मैच की पहली गेंद थी. ठीक दो रन जुड़ने  के बाद  मैक्स ओ'डॉउड (18) रन पर आउट हो गए. मैक्स अच्छी लय में लग रहे थे. वो मार्को जानसेन की गेंद पर व‍िकेट के पीछे व‍िकेट कीपर  क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. 

Advertisement

ऐसे गिरे नीदरलैंड्स के व‍िकेट

पहला व‍िकेट:  विक्रमजीत सिंह (2), विकेट- रबाडा (22/1)
दूसरा व‍िकेट:  मैक्स ओ'डॉउड (18), विकेट- जानसेन (24/2)
तीसरा व‍िकेट:  बास डी लीडे (2), विकेट- रबाडा (40/3)
चौथा व‍िकेट: कॉलिन एकरमैन (13), विकेट- कोएट्जी (50/4)
5वां व‍िकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (19), विकेट- एनगिडी (82/5)
छठा व‍िकेट: तेजा निदामानुरु (20), विकेट- जानसेन (112/6)
7वां व‍िकेट: लोगान वैन बीक (10), विकेट- महाराज (140/7)

दक्ष‍िण अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी.

नीदरलैंड्स की संभाव‍ित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement