scorecardresearch
 

South Africa vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त

साउथ अफ्रीका ने अफगान टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका का यह पांचवां मैच था, जबकि अफगान टीम चौथा मैच खेली थी.

Advertisement
X
South Africa vs Afghanistan (तस्वीर- ICC)
South Africa vs Afghanistan (तस्वीर- ICC)

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सोफिया गरडस स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को 34.1 ओवरों में 125 रनों पर ही ढेर कर दिया.

अफगानिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफगानी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके. अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे, लेकिन यहां बारिश आई. कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैच शुरू किया गया. मैच को हालांकि 48 ओवर प्रति पारी कर दिया गया.

अफगानिस्तान ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की. उसका पहला विकेट नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हजरतुल्लाह जाजई के रूप में गिरा. जाजई ने 22 रन बनाए. क्रिस मौरिस ने 56 के कुल स्कोर पर रहमत शाह (6) को पवेलियन भेजा.

Advertisement

20वें ओवर में बारिश आई और फिर जब मैच शुरू हुआ तो 21वें ओवर में आंदिले फेहुलक्वायो ने हसमातुल्लाह शाहिदी (8) को पवेलियन भेजा.

अगले ओवर की पहली ही गेंद पर इमरान ताहिर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान को पवेलियन भेज दिया. जादरान ने 58 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए. यहां से बस विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 77 रन हो गया.

राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का उपयोग किया और 25 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. उन्होंने इकराम अली (9) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए किसी तरह 34 रन जोड़े. इकराम 111 के कुल स्कोर पर मौरिस का शिकार बने.

34वें ओवर की 5वीं गेंद पर 125 के कुल स्कोर पर ताहिर ने राशिद को भी पवेलियन भेज दिया था. मौरिस ने हामिद हसन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने चार, क्रिस मौरिस ने तीन, आंदिले फेहुलक्वायो ने दो, कागिसो रबादा ने एक विकेट लिया.

टीमें :

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शहिदी, असगर अफगान, राशिद खान, अफताब आलम, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील, हामिद हसन, मोहम्मद शाहजाद.

Advertisement

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, बुरान हेंडिरिक्स, क्रिस मौरिस.

Advertisement
Advertisement