scorecardresearch
 

IND vs ENG: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को बाहर करने पर जताई चिंता

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से श्रेयस अय्यर को बाहर रखने पर सवाल खड़े किए हैं. श्रेयस ने पिछले एक साल में शानदार फॉर्म दिखाई है और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

Advertisement
X
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से श्रेयस अय्यर को बाहर रखने पर सवाल खड़े किए हैं. श्रेयस ने पिछले एक साल में शानदार फॉर्म दिखाई है और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में श्रेयस को मिडल-ऑर्डर के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वह अंतिम टीम में जगह नहीं बना पाए. गांगुली का मानना है कि श्रेयस को उनकी वर्तमान फॉर्म के आधार पर चुनना चाहिए था. गांगुली ने कहा कि अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप बाहर नहीं कर सकते हैं.

क्या बोले सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा कि वो पिछले एक साल से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेल रहे हैं और इस टीम में होने चाहिए थे. पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह अब दबाव में भी रन बना रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं, शॉर्ट बॉल को भी अच्छे से खेल रहे हैं. हां, टेस्ट क्रिकेट अलग होता है, लेकिन मैं इस सीरीज़ में उन्हें मौका देता ताकि देखा जा सके कि वह क्या कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test 2025: ध्रुव जुरेल या ऋषभ पंत या फ‍िर दोनों... टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में क‍िसे म‍िलेगा मौका? कप्तान गिल के सामने ये है चुनौती

वहीं, इंग्लैंड की सीनियर टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज एडी जैक को अभ्यास के लिए आमंत्रित किया है. जैक ने इंडिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत अपनी नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ से करेगा.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement