scorecardresearch
 

मेरी टीम के कुछ खिलाड़ियों की गतिविधियां भी संदिग्ध थीं: प्रीति जिंटा

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कुछ खिलाड़ियों के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका जताई है. प्रीति ने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इस महीने हुई एक बैठक में यह बात कही.

Advertisement
X
Preity Zinta
Preity Zinta

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कुछ खिलाड़ियों के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका जताई है. प्रीति ने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इस महीने हुई एक बैठक में यह बात कही.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, प्रीति ने अधिकारियों को बताया कि उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी मैच हारने जैसी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं और बीसीसीआई की एंटी-करप्शन टीम इस खतरे पर नकेल कसने में नाकाम रहा है. 8 अगस्त को हुई आईपीएल वर्किंग ग्रुप की बैठक में प्रीति ने कहा कि उन्होंने ऐसी गतिविधियों को करीब से देखा है, लेकिन सबूतों के अभाव में वह इस बारे में बोर्ड से बात नहीं कर सकीं. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें लगा कि कई आईपीएल टीमें, जिसमें उनकी टीम भी शामिल है, पहले से तय पैटर्न के मुताबिक खेल रही थीं.

पढ़ना आता है दिमाग: प्रीति
सूत्रों के मुताबिक, प्रीति ने अधिकारियों से कहा कि वह साइकोलॉजी की स्टूडेंट रही हैं और खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज और दिमाग पढ़ सकती थीं. उन्होंने दावा किया कि उनकी नजर में जो खिलाड़ी पक्षपातपूर्ण तरीके से खेल रहे थे, उन्हें सजा के तौर पर प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया गया और कुछ को तो अगली बार हुई नीलामी सूची में डाल दिया गया.

Advertisement

आईपीएल में तमाम स्टेक होल्डरों के साथ इस बैठक में वर्किंग ग्रुप के चारों सदस्य- आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूद थे. बीसीसीआई ने जस्टिस लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट के बाद 21 जुलाई को यह ग्रुप बनाया था और इसे आईपीएल 9 के लिए रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी.

Advertisement
Advertisement