scorecardresearch
 

मंधाना का धमाका, T-20 में शतक जमाकर मिताली राज की बराबरी की

मंधाना ने पिछले दिनों KSL में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी की, जिन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में इतनी ही गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

Advertisement
X
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शतक जड़ दिया है. 22 साल की मंधाना ने इंग्लैंड की टी-20 लीग में शुक्रवार को 61 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली.

स्मृति मंधाना का धमाका, T-20 में सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की

मौजूदा KSL में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेल रहीं मंधाना ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर थंडर के खिलाफ 60 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. लंकाशायर थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153/7 रन बनाए थे.

वेस्टर्न स्टॉर्म ने मंधाना की पारी की बदौलत 18.2 ओवरों में 154/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया. मजे की बात है कि लंकाशायर की टीम में मंधाना की हमवतन हरमनप्रीत कौर भी खेल रही हैं, जो मैच में खाता नहीं खोल पाईं और रन आउट हो गईं.

Advertisement

इसके साथ ही स्मृति मंधाना टी-20 मुकाबले में शतक जमाने वाली महज दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं. उनसे पहले मिताली राज ने 2017 में रेलवे के लिए नाबाद 100 रनों की पारी खेली थीं.

मंधाना ने KSL की अब तक 5 पारियों में सर्वाधिक 282 रन बनाए हैं.

मंधाना की KSL पारियां-

48 रन (20 गेंदों में)

37 रन (21 गेंदों में)

52* (19 गेंदों में )

43* (26 गेंदों में )

102 (61गेंदों में)

पांच पारियों में कुल 282 रन

बल्लेबाजी औसत- 94.00

स्ट्राइक रेट- 190.54

कुल छक्के- 16

मंधाना ने KSL में पिछले महीने डेब्यू किया था. इस महिला क्रिकेट सुपर लीग का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) करता है.

Advertisement
Advertisement