क्रिकेट में गगनचुंबी छक्के तो आप कई बार देख चुके होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का विकेट के पीछे कुछ यार्ड की दूरी पर मारा गया था. यकीन नहीं होता तो आप ये वीडियो जरूर देखें. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रनआउट...
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैच में पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रहा था और स्कोर 25 ओवर में 94 रन पर चार विकेट था. लेकिन उपुल चंदाना के ओवर में गेंद विकेट के पीछे रखे हेलमेट से टकराई और उसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया. क्रिकेट नियम के मुताबिक अगर बॉल विकेट के पीछे विकेटकीपर के रखे हेलमेट से टकरा जाए तो पांच रन मिलते हैं और अगर टकराने से पहले ही खिलाड़ी एक रन के लिए दौड़ जाएं तो वो रन भी काउंट किया जाता है.
इस तरह से पाकिस्तान को इस शॉट पर छह रन मिल गए और यह शॉट क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे छक्के में शुमार हो गया. अंपायर स्टीव बकनर ने छह रन का इशारा दिया और पाकिस्तान के खाते में छह रन जुड़ गए. मैच हालांकि काफी पुराना है, लेकिन इस क्लिप को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
यूट्यूब पर इस वीडियो क्लिप को साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. देखें पूरा वीडियोः