scorecardresearch
 

श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, कप्तानी को लेकर बोले- 22 साल की उम्र से...

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब दिलाने और इस साल पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें कप्तानी करना बहुत पसंद है क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है.

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी.
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और बल्लेबाजी सबसे ज्यादा चर्चा में रही. अब इसे लेकर अय्यर को बयान सामने आया है. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब दिलाने और इस साल पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें कप्तानी करना बहुत पसंद है क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है.

Advertisement

अय्यर ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 604 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे. हालांकि, दुर्भाग्य से उन्हें इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई. इससे पहले भी वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'श्रेयस अय्यर ने मुझे गाली दी, थप्पड़ मारते तो...', पंजाब के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

कप्तानी को लेकर क्या बोले श्रेयस अय्यर

अय्यर ने यहां रविवार को सोबो मुंबई फाल्कन्स को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद टी20 मुंबई लीग में कहा, “कप्तानी से बहुत परिपक्वता और जिम्मेदारी आती है. आपसे हमेशा टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है क्योंकि जब भी टीम के सामने कोई बाधा या मुश्किल आती है, तो सबसे पहले कप्तान की ओर देखा जाता है.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मुझे काफी अनुभव हो गया है क्योंकि मैं 22 साल की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं. मैंने इन पलों का भरपूर आनंद लिया है और उन्हें अपनाया भी है. मुझे कप्तानी करना और टीम का नेतृत्व करना बहुत अच्छा लगता है.” 30 वर्षीय अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ, टी20 मुंबई लीग में हिस्सा ले रहे शीर्ष भारतीय सितारों में शामिल हैं.

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अय्यर ने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उन्हें खास प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा, “मैं खुद को जोन में लाने की कोशिश करता हूं और जो मेरे सामने होता है उसे करता हूं. मैं जितना हो सके उतना फोकस रहने की कोशिश करता हूं, वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं, स्थिति को अपनाता हूं और दर्शकों को भी अपनाता हूं क्योंकि कभी-कभी उनकी ऊर्जा काफी जबरदस्त होती है और वो अपनी ऊर्जा आप तक पहुंचा देते हैं. मैं खुद से कहता हूं कि मैं चाहता हूं कि भीड़ मेरे नाम का जयकारा लगाए और यह चीज मुझे प्रेरित करती है.”

Live TV

Advertisement
Advertisement