आपने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम को हमेशा ही मैदान पर अपनी गेंद से जलवा दिखाते हुए देखा होगा. लेकिन ये पाकिस्तानी जोड़ी आज कल एक्टिंग में अपने जौहर दिखा रही है. हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एड शूट करेंगे.
दरअसल, ये जोड़ी पाकिस्तान के गेम शो 'जियो खेलो पाकिस्तान' को होस्ट करेगी, जिसके लिए ये प्रोमो शूट किया गया है. प्रोमो में दोनों खिलाड़ी कॉमेडी करते हुए नज़र आ रहे हैं.
Our new prom shoot with Bhai saab ..
Love the act of Waz Bhai just simply brilliant ... pic.twitter.com/zcuMRthz7S
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 23, 2017
क्या कहता है वीडियो....
इस एड प्रोमो में शोएब के किरदार ने वसीम के किरदार से 400, 000 रुपये उधार ले रखे हैं जिनके बदले में शोएब, वसीम को एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी देते हैं. वसीम अकरम लालच में आकर इस मुर्गी को ले लेते हैं और उसके सोने का अंडा देने का इंतज़ार करते हैं. लेकिन जब मुर्गी सोने का अंडा नहीं देती तो ये खुलासा होता है की शोएब ने असल में चाल चली थी और अकरम को मुर्गी की बजाय मुर्गा दिया. जिसके बाद वसीम गुस्से में लाल पीला होकर शोएब की गर्दन पकड़कर रिफंड की मांग करते हैं. लेकिन वसीम को मिलता है एक गेम शो का टिकट जहां वे ढेरों इनाम जीत जाते हैं.
सुल्तान ऑफ स्विंग और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ये जोड़ी का ये कार्यक्रम जल्द ही रिलीज होगा.
here you go am showing u1st teaser of our up coming game show trust me you guys r going to love us both in different get ups..more to come pic.twitter.com/su9Ld7aLnk
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 16, 2017