scorecardresearch
 

कॉमेडी अवतार में दिखे शोएब अख्तर और वसीम अकरम, वायरल हुआ VIDEO

आपने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम को हमेशा ही मैदान पर अपनी गेंद से जलवा दिखाते हुए देखा होगा. लेकिन ये पाकिस्तानी जोड़ी आज कल एक्टिंग में अपने जौहर दिखा रही है.

Advertisement
X
कॉमेडी एक्शन में पाकिस्तानी जोड़ी
कॉमेडी एक्शन में पाकिस्तानी जोड़ी

आपने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम को हमेशा ही मैदान पर अपनी गेंद से जलवा दिखाते हुए देखा होगा. लेकिन ये पाकिस्तानी जोड़ी आज कल एक्टिंग में अपने जौहर दिखा रही है. हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एड शूट करेंगे.

दरअसल, ये जोड़ी पाकिस्तान के गेम शो 'जियो खेलो पाकिस्तान' को होस्ट करेगी, जिसके लिए ये प्रोमो शूट किया गया है. प्रोमो में दोनों खिलाड़ी कॉमेडी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

क्या कहता है वीडियो....

इस एड प्रोमो में शोएब के किरदार ने वसीम के किरदार से 400, 000 रुपये उधार ले रखे हैं जिनके बदले में शोएब, वसीम को एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी देते हैं. वसीम अकरम लालच में आकर इस मुर्गी को ले लेते हैं और उसके सोने का अंडा देने का इंतज़ार करते हैं. लेकिन जब मुर्गी सोने का अंडा नहीं देती तो ये खुलासा होता है की शोएब ने असल में चाल चली थी और अकरम को मुर्गी की बजाय मुर्गा दिया. जिसके बाद वसीम गुस्से में लाल पीला होकर शोएब की गर्दन पकड़कर रिफंड की मांग करते हैं. लेकिन वसीम को मिलता है एक गेम शो का टिकट जहां वे ढेरों इनाम जीत जाते हैं.

Advertisement

सुल्तान ऑफ स्विंग और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ये जोड़ी का ये कार्यक्रम जल्द ही रिलीज होगा.

Advertisement
Advertisement