scorecardresearch
 

Shoaib Akhtar Virat Kohli Retire: 'विराट कोहली संन्यास ले सकते हैं', शाहीद आफरीदी के बाद शोएब अख्तर ने भी कहा

विराट कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया है. उन्होंने यह सेंचुरी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी. इसके बाद ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने कोहली को संन्यास लेना का सुझाव दिया था. अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कोहली के संन्यास की बात कही है...

Advertisement
X
Shoaib Akhtar and Virat Kohli (Twitter)
Shoaib Akhtar and Virat Kohli (Twitter)

Shoaib Akhtar Virat Kohli Retire: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा कि कोहली को टी20 इंटनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए.

इससे पहले शाहीद आफरीदी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली से सही टाइम पर संन्यास लेने का आग्रह किया था. इसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. फैन्स ने आफरीदी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी.

अब इसके बाद 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी कोहली के संन्यास की बात कही है. अख्तर ने कहा कि यदि कोहली को वनडे और टेस्ट जैसे फॉर्मेट में अपना करियर लंबा करना है, तो उन्हें टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए. यदि मैं उनकी जगह होता तो मैं भी कुछ ऐसा ही करता.

'वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं कोहली'

शोएब अख्तर ने इंडिया.कॉम से कहा, 'विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वह बाकी फॉर्मेट में अपना करियर लंबा करने के लिए ऐसा कर सकते हैं. यदि मैं उनकी जगह होता, तो मैं भी अपने करियर को लंबा ही देखता और यही फैसला करता.'

Advertisement

क्या कहा था आफरीदी ने कोहली के संन्यास पर?

हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से कहा था, 'उस लेवल पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से ड्रॉप करना पड़े. इसकी बजाय, जब आप अपने चरम पर होते हैं तो रिटायरमेंट की घोषणा की जानी चाहिए. हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है. बहुत कम खिलाड़ी, विशेष रूप से एशियाई देशों के क्रिकेटर ऐसा निर्णय ले पाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करेगा तो वह अच्छे तरीके से करेंगे और संभवत: अपने करियर का अंत उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और अपने करियर की जो शुरुआत की थी, उन्होंने संघर्षों को पार किया था और खुद का नाम बनाने से पहले कड़ी मेहनत की. वह एक चैम्पियन हैं और मेरा मानना ​​है कि एक स्टेज आता है, जब आप रिटायमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं. इस तरह के स्टेज पर खिलाड़ी का टारगेट ऊंचाई पर रहकर समापन करना होना चाहिए.'

हाल ही में कोहली ने लगाया 71वां शतक

कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया है. उन्होंने यह सेंचुरी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेट बन गए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के भी 71 ही शतक हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ टॉप पर काबिज हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement