scorecardresearch
 

पुणे की डॉक्टर का पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में धमाल, भारत के लिए जीते पांच गोल्ड मेडल 

भारतीय पावरलिफ्टर डॉक्टर शर्वरी इनामदार ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. गुरुवार को शर्वरी ने इस्तांबुल में आयोजित एशियन क्लासिक एंड बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के आखिरी दिन अपना पांचवां गोल्ड मेडल जीता.

Advertisement
X
Sharvari Inamdar (instagram)
Sharvari Inamdar (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पावरलिफ्टर शर्वरी इनामदार ने जीते पांच गोल्ड मेडल
  • इस्तांबुल में हुआ इस प्रतियोगिता का आयोजन 

भारतीय पावरलिफ्टर डॉक्टर शर्वरी इनामदार ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. गुरुवार को शर्वरी ने इस्तांबुल में आयोजित एशियन क्लासिक एंड बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के आखिरी दिन अपना पांचवां गोल्ड मेडल जीता.

एशियन क्लासिक एंड बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन एशियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा तुर्की पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से किया जाता है. प्रतियोगिता के इस संस्करण में 20 देशों के पावरलिफ्टिंग एथलीटों ने भाग लिया.‌

शर्वरी ने 57 किलो ओपन कैटेगरी में ये पांचों गोल्ड मेडल अपने नाम किए. क्लासिक पावरलिफ्टिंग वर्ग में उन्होंने स्क्वाट में 130 किलो, बेंच प्रेस में 70 किलो और डेडलिफ्ट में 150 किलो वजन उठाकर तीन गोल्ड मेडल जीते.

इस तरह उन्होंने स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में कुल मिलाकर 350 किलो वजन‌ उठाया, जिसके चलते उन्हें एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ. इसके अलावा क्लासिक बेंच प्रेस चैम्पियन में उन्होंने 70 किलो वजन उठाकर पांचवां गोल्ड मेडल जीता.

पुणे की रहने वाली डॉ. शर्वरी इनामदार आर्युवेद में एमडी हैं. साथ ही वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है. पिछले कुछ सालों से डॉक्टर शरवरी ने एक्सरसाइज और अपने आहार का खास रुटीन तैयार किया है और उसे नियमित रूप से फॉलो भी करती हैं.

Advertisement

इस साल शर्वरी इनामदार का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह साड़ी पहनकर जिम में वर्कआउट कर रही थीं. वायरल हो रहे वीडियो में वह साड़ी में बड़ी आसानी से पुशअप्स और वेटलिफ्टिंग कर रही थीं.

शर्वरी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'सभी महिलाओं को अपने फिटनेस शेड्यूल में वेट ट्रेनिंग को शामिल करना चाहिए. इससे मांसपेशियों और हडि्डयों को मजबूती मिलती है. इस तरह की एक्सरसाइज से आप भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. इस तरह आप अपने परिवार और समाज की बेहतर देखभाल कर सकते हैं. लंबे समय तक युवा रहने और शरीर की मजबूती के लिए भी वेट ट्रेनिंग जरूरी है.'




 

Advertisement
Advertisement