scorecardresearch
 

शरद पवार फिर चुने गए MCA अध्यक्ष, विजय पाटि‍ल को दी 27 वोटों से मात

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार फिर से मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस अहम चुनाव में शरद पवार ने विजय पाटि‍ल को 27 वोटों से मात दी.

Advertisement
X
शरद पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार (फाइल फोटो)

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार फिर से मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस अहम चुनाव में शरद पवार ने विजय पाटि‍ल को 27 वोटों से मात दी.

MCA के चुनाव में शरद पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. शिवसेना ने पवार के खिलाफ विजय पाटिल को समर्थन दिया था. शिवसेना के समर्थन से विजय पाटिल के हौसले बुलंद थे. उन्होंने शरद पवार के राज को खत्म करने के लिए अपना दावा पेश किया, पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.  

श‍िवसेना का पवार पर जुबानी हमला
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे खुलकर विजय पाटिल के समर्थन में थे. उन्होंने पवार की आलोचना करते हुए यहां तक कह डाला कि महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं, लेकिन पवार अब भी बल्लेबाजी जारी रखना चाहते हैं, जबकि एमसीए में लंबे समय तक रहने के बावजूद उनका स्कोर जीरो है.

Advertisement
Advertisement