scorecardresearch
 

Jason Warne and Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले शेन वॉर्न के छोटे भाई जेसन, भेंट की स्पेशल बुक

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था. वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल के डेब्यू सीजन का खिताब जीता था.

Advertisement
X
Jason Warne and Jay Shah (Twitter)
Jason Warne and Jay Shah (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न का थाईलैंड में हुआ था निधन
  • राजस्थान रॉयल्स को जिताया था खिताब

महान स्पिनर शेन वॉर्न के छोटे भाई जेसन वॉर्न ने मंलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से मुलाकात की है. इस दौरान जेसन ने जय शाह को शेन वॉन की आत्मकथा 'No Spin: My Autobiography' भी भेंट की. जय शाह ने खुद ट्विटर पर जेसन से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है.

जय शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शेन वॉर्न के छोटे भाई जेसन वार्न से घर पर मिलना और उनकी मेजबानी करना बहुत अच्छा लगा. हमने विश्व क्रिकेट में शेन वॉर्न के योगदान को याद किया, खास कर आईपीएल को लेकर. वह अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए है. यहां पधारने एवं और वार्नी से जुड़ी ऐतिहासिक चीज भेंट करने  लिए जेसन को धन्यवाद.'

30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आयोजित मुकाबले से पहले शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई थी. इस कार्यक्रम में जेसन वॉर्न ने भी भाग लिया था. जब राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन का खिताब जीता था, तो शेन वॉर्न ने ही उस टीम की कप्तानी की थी. उस सीजन में राजस्थान को किसी ने भाव नहीं दिया था, ऐसे में यह वॉर्न का करिश्मा ही था जिसने टीम को चैम्पियन बना दिया.

Advertisement

वॉर्न ने चटकाए थे 708 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था. 52 वर्षीय वॉर्न के असामयिक निधन ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था. शेन वॉर्न की मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताया गया था. शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वॉर्न 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए,

वॉर्न श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 का रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर ने एक बार पांच विकेट चटकाए थे.


 

Advertisement
Advertisement