scorecardresearch
 

Shane Warne-Gina Stewart: ‘शेन वॉर्न की मौत से पहले हम रिलेशन..’, 51 साल की मॉडल के दावे से सनसनी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर रहे शेन वॉर्न की इसी साल मार्च में मौत हो गई थी. शेन वॉर्न अपने क्रिकेट करियर के दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहे. अब ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल Gina Stewart ने दावा किया है कि मौत से पहले शेन वॉर्न उनके साथ रिलेशनशिप में थे.

Advertisement
X
Shane Warne-Gina Stewart (File Pic)
Shane Warne-Gina Stewart (File Pic)

ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर रहे दिवंगत शेन वॉर्न को फैन्स काफी मिस करते हैं. शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर में होती रही है, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरी थीं. इसी साल मार्च में उनका थाईलैंड में निधन हो गया था. लेकिन शेन वॉर्न के निधन के काफी महीने बाद एक महिला ने उनको लेकर एक बड़ा दावा किया है. 

‘वर्ल्ड हॉटेस्ट ग्रैंडमां’ के नाम से मशहूर Gina Stewart का दावा है कि निधन से कुछ वक्त पहले तक शेन वॉर्न उनके साथ रिलेशनशिप में थे. Gina Stewart का कहना है कि शेन वॉर्न की अचानक मौत से वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं.

डेलीस्टार को दिए इंटरन्यू में 51 साल की Gina Stewart ने शेन वॉर्न के साथ अपने कथित रिलेशनशिप की बात की. उन्होंने बताया कि जुलाई 2018 में दोनों की सबसे पहले ऑनलाइन बातचीत हुई, दोनों ने कई महीनों तक ऑनलाइन ही बात की और बाद में मिले. Gina Stewart का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दुनिया पूरी तरह बदल गई, दुनिया ने एक लीजेंड खोया है और मैंने अपना स्पेशल दोस्त खो दिया है.


सामने आई इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत

Gina Stewart ने दावा किया कि मैं शेन वॉर्न को डेट कर रही थी, लेकिन वह इसे पर्सनल रखना चाहते थे. मॉडल Gina ने इंटरव्यू लेने वाली वेबसाइट को शेन वॉर्न के साथ हुई इंस्टाग्राम पर बातचीत भी दिखाई है. Gina Stewart ने बताया कि उनकी और शेन वॉर्न की पहली मुलाकात एक क्रिकेट गेम के बाद हुई थी, जिसके बाद हमने पूरी रात बातें की.

क्लिक करें: कैसी थी शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी, जिससे हुई यासिर शाह की बॉल की तुलना

इंटरव्यू में मॉडल ने दावा किया है कि शेन वॉर्न और उनकी तस्वीरें निकालने के लिए कई फोटोग्राफर्स परेशान रहते थे, लेकिन वॉर्न को ये सब पसंद नहीं था. इसलिए हम कैप और चश्मा लगाकर ही बाहर निकलते थे. Gina Stewart का कहना है कि वह इस कहानी को अब इसलिए बता रही हैं, क्योंकि वह उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहती हैं.

Advertisement

 

Advertisement


कौन हैं Gina Stewart? 

आपको बता दें कि Gina Stewart एक ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लूयएंसर हैं. 51 साल की Gina Stewart 4 बच्चों की मां हैं, हालांकि मौजूदा समय में वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया की एक मैग्ज़ीन ने ही Gina Stewart को वर्ल्ड हॉटेस्ट ग्रैंडमां की उपाधि दी थी, जिसके बाद से वह सुर्खियों में रहीं. वह कई टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं, साथ ही इंस्टाग्राम-टिकटॉक पर काफी फेमस हैं.

कैसे हुई थी शेन वॉर्न की मौत?

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट लीजेंड रहे 52 साल के शेन वॉर्न की मौत इसी साल मार्च में हुई थी. शेन वॉर्न अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड घूमने के लिए गए हुए थे, जहां वह एक प्राइवेट विला में रुके थे. शेन वॉर्न जब अपने रूम में थे, तब संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. हालांकि, बाद में हुई पुलिस जांच में उनकी मौत में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई थी. 

शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में होती है. उन्होंने अपने करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेले और 708 विकेट लिए, जबकि 194 वनडे में उनके नाम 293 विकेट हैं. शेन वॉर्न ने आईपीएल में भी 55 मैच खेले और 57 विकेट लिए. 
 

 

Advertisement
Advertisement